सारण में शराब की तलाश में छापेमारी, ड्रोंस से निगरानी, सड़क से सदन तक विपक्ष के निशाने पर नीतीश सरकार

बिहार में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों को लेकर नीतीश सरकार विपक्ष के निशान्े पर है। विधानसभा सत्र चल रहा है और विपक्ष सरकार को घेर रहा है। वहीं पुलिस प्रशासन भी सक्रिय हो गया है और अवैध तरीके से चल रहे शराब के ठिकानों पर छपरा प्रशासन छापेमारी कर रहा है। इसके साथ ही ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है।

ड्रोन से हो रही निगरानी

ज्ञात हो कि प्रशासन ड्रोन से निगरानी कर रहा है औेर छापेमारी की जा रही है। शराब के सभी संभावित अड्डों पर पुलिस की रेड जारी है। वहीं विधानसभा में बीजेपी विधायकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इसके साथ ही बीजेपी ने मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग की।

निर्माताओं को पकड़ने के लिए छापेमारी-आबकारी मंत्री सुनील कुमार

बिहार के आबकारी मंत्री सुनील कुमार ने छापेमारी को लेकर कहा कि निर्माताओं को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की जा रही है ताकि सभी अभियुक्तों और गैर एफआईआर अभियुक्तों, विशेष रूप से आपूर्तिकर्ता और निर्माता को पकड़ा जा सके। अब तक मिले सबूतों के मुताबिक हम पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार कर रहे हैं। हम फिर आगे की कार्रवाई करेंगे।

बिहार में लगे राष्ट्रपति शासन : चिराग पासवान

वहीं लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बिहार में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के आंकड़ों को सरकार छिपा रही है। बिहार में राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए। दरअसल बिहार में शराबबंदी के बाद से २०० से अधिक मौतें हो चुकी है।

बिहार ले जायी रही 56 पेटी शराब जब्त

पुलिस ने सोमवार को यूपी के बलिया से एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर बिहार जा रहे एक ट्रक से ५६ पेटी शराब बरामद की है। पुलिस के अनुसार रविवार को पिपरधाला गांव के पास वाहनों की चेकिंग के दौरान मिनी ट्रक से ५६ पेटी शराब बरामद की गई। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान पटना निवासी अमजीत यादव के रूप में हुई है, जिसे जेल भेज दिया गया है, वहीं कोतवाली थाने के एसएचओ राजीव सिंह ने बताया कि शराब यूपी जिले से बिहार जा रही थी।

  • Related Posts

    काफी ग्लैमरस लाइफ रही है ज्योति मल्होत्रा की!

    नई दिल्ली। पाक जासूसी के आरोप में गिरफ्तार…

    Continue reading
    नीतीश कुमार की असली परीक्षा इन चुनाव में ?

    नई दिल्ली। इसी साल अक्टूबर नवम्बर में बिहार…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    अगर अपने मकान में रखे हैं किराएदार तो हो जाइए सावधान

    • By TN15
    • May 21, 2025
    अगर अपने मकान में रखे हैं किराएदार तो हो जाइए सावधान

    गलत तो युद्ध के बीच भी जानकारी देना गलत है!

    • By TN15
    • May 21, 2025
    गलत तो युद्ध के बीच भी जानकारी देना गलत है!

    सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) ने पीएम से फिलिस्तीन पीड़ितों को सहायता देने की मांग! 

    • By TN15
    • May 21, 2025
    सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) ने पीएम से फिलिस्तीन पीड़ितों को सहायता देने की मांग! 

    काफी ग्लैमरस लाइफ रही है ज्योति मल्होत्रा की!

    • By TN15
    • May 21, 2025
    काफी ग्लैमरस लाइफ रही है ज्योति मल्होत्रा की!