
पाक सेना प्रमुख का पुतला फूंका
जनकपुरधाम/मिश्री लाल मधुकर।
भारत के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले, जिसमें नेपाल के नागरिक सुदीप नेउपाने सहित 27 लोगों की मृत्यु हुई थी, के विरोध में आज जनकपुरधाम के जनक चौक पर नेपाल-भारत खुली सीमा वार्ता समूह के बैनर तले जन आक्रोश रैली निकाली गई।
इस विरोध प्रदर्शन में हजारों की संख्या में नागरिकों ने हिस्सा लिया और आतंकवाद के खिलाफ आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया। रैली के दौरान पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिफ मुनीर का पुतला दहन किया गया, जिन्होंने कथित रूप से आतंकियों के प्रति सहानुभूति जताई थी। प्रदर्शनकारियों ने जनक चौक से जानकी मंदिर तक मार्च निकाला और ‘आतंकवाद मुर्दाबाद’, ‘सुदीप को न्याय दो’ और ‘पाकिस्तान सावधान’ जैसे गगनभेदी नारे लगाए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के प्रांतीय सह-अध्यक्ष दीपक यादव ने की, जबकि मुख्य अतिथि राजीव झा थे। इसमें राष्ट्रीय मुक्ति पार्टी नेपाल के नेता अनिल महासेठ, संजय चौधरी, संजय सिंह, चूरे संघर्ष समिति के प्रतिनिधि, और कई स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।
विशेष उपस्थिति में पूर्व जीसस उपप्रमुख दीपक झा, वार्ड अध्यक्ष दीपेंद्र साह, नेता चंदेश्वर साह, सुनील यादव, कृष्ण कुमार साह सहित अन्य नेता मौजूद रहे। रैली में हिंदू-मुस्लिम समुदाय के युवाओं ने भी भाग लेकर सांप्रदायिक सौहार्द और राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। आयोजकों ने इस आतंकी घटना को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उजागर करने की प्रतिबद्धता जताई।