
करनाल, (विसु)। बाबू मूलचंद जैन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य राकेश भाटिया ने बताया कि संस्थान के सभागार में वीरवार को नेहरू युवा केंद्र एवं युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता विभाग के सहयोग से राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में 2 मिनट का मौन रख कर कश्मीर के पहलगाम हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इसके बाद भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें युवाओं ने पंचायती राज प्रणाली विषय पर अपने विचार रखे। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान खुशबू, द्वितीय स्थान विनय तथा तृतीय स्थान गौरव ने प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागियों को तथा अन्य प्रतिभागियों को प्रोत्साहन के लिए माय भारत किट के साथ सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संस्थान के अनुदेशकों ने भी अपने विचार साझा किए।
प्रधानाचार्य राकेश भाटिया ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है, जहां शासन की जड़ें जन-जन तक पहुंचाने के लिए पंचायती राज व्यवस्था को लागू किया गया है। गांवों के विकास और ग्रामीण जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पंचायती राज व्यवस्था एक अत्यंत महत्वपूर्ण प्रणाली है। इसी व्यवस्था की महत्ता और इसके योगदान को सम्मान देने के लिए प्रत्येक वर्ष 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया जाता है। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस न केवल एक स्मृति दिवस है, बल्कि यह दिन हमें हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों और ‘जनभागीदारी से जनकल्याण’ की दिशा में किए गए प्रयासों की याद दिलाता है। ग्राम स्तर पर शासन को सशक्त और उत्तरदायी बनाकर ही भारत के समग्र विकास का सपना साकार किया जा सकता है। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन ललित रावत ने किया। इस मौके पर महिंदर ढांढा, रणबीर, योगेश, नेहरू युवा केंद्र करनाल से लेखाकार पंकज गौड़ तथा राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवी आशीष, सागर, विशाल व ऋषभ उपस्थित रहे।