
समस्तीपुर। जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर चौर से पुलिस ने लावारिस हालत में एक स्कूटी बरामद किया है। इस बाबत थानाध्यक्ष निरंजन कुमार ने बताया की सूचना मिली की उक्त स्थल पर लावारिस हालत में एक स्कूटी खड़ी है। सूचना मिलते ही उक्त स्थल पर पहुंचकर स्कूटी को जप्त कर आसपास के लोगों से पूछताछ की गई तो किसी ने भी पहचान नही किया। पुलिस के द्वारा स्कूटी को जप्त कर थाना लाया गया है। वही इंजन, चेसिस नंबर को एमभीआई में भेज वाहन मालिक का पता लगाया जा रहा है।