बिहार की जनसभाओं में पीएम मोदी की भावुक अपील

मेरा कोई वारिस नहीं,आप ही मेरी विरासत

-आपके लिए ही हमें अपने को खपा देना है

-चार जून के बाद ‘मोदी’ का होगा बेड रेस्ट ! विपक्ष के आरोपों पर मोतिहारी में प्रधानमंत्री ने तोड़ी चुप्पी

दीपक कुमार तिवारी

पटना।प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को पहले मोतिहारी और बाद में सिवान के महाराजगंज में जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने आम जनता से एनडीए प्रत्याशियों को जिताने की अपील की। मोदी ने गारंटी दी कि मैं आपके लिए दिन-रात मेहनत करूंगा। पहले से भी ज्यादा मेहनत करूंगा। मोदी एक ऐसा इंसान है जिसकी अपनी कोई विरासत नहीं है। मेरे लिए तो आप ही मेरी विरासत हो। आप ही मेरे वारिस हो। मेरा और कोई वारिस नहीं है। इसलिए मेरा आपके और आपके भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए अपने आपको खपा देना है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं आपकी सेवा में डटा रहूंगा। मैं दिल से जनता की सेवा करता हूं। देश की जनता से मेरा दिल का रिश्ता है। इसलिए हर दिल में मोदी है। तभी तो पूरा देश कहता है फिर एक बार मोदी सरकार। इंडी वालों ने पहले उद्योग व्यापार बंद कराकर पलायन करवाया। फिर परिश्रमी साथियों का अपमान करने में जुटे हैं।

दिल्ली में कांग्रेस के शाही परिवार के खासमखास जो पंजाब कांग्रेस के नेता हैं, वो कहते हैं कि बिहार वालों को पंजाब में बहिष्कार करना चाहिए। वो कहते हैं बिहारियों को न तो पंजाब में घर खरीदने देना चाहिए और न कोई अधिकार देना चाहिए। आखिर इतनी नफरत क्यों…क्या आपने कांग्रेस के शाही परिवार से सुना कि उनके मंत्री-नेता बोल रहा है वो गलत बोल रहा है। ऐसा नहीं बोलना चाहिए।

कांग्रेस वाले ऐसा नहीं बोल रहे। यहां राजद वालों ने तो इस पर कान में रूई ठूंस ली है। क्या ऐसे लोगों को एक वोट भी मिलना चाहिए क्या। वोट तो छोड़ो इन्हें सजा होनी चाहिए। इस बार के चुनाव में एनडीए के पक्ष में बटन दबाकर कांग्रेस-राजद को सजा दें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार का अता-पता उसका नाम है इंडी गठबंधन। इनके मंच पर 20 हजार करोड़ के घोटालेबाज एक साथ बैठते हैं। तीन बुराइयां इन सबमें हैं। ये घोर सांप्रदायिक हैं, ये लोग घोर जातिवादी हैं और घोर परिवारवादी है।इनमें शत प्रतिशत परिवारवादी हैं। ये लोग समाज को जाति में बांटकर पिछड़ों का हक मारा है।

ऐसे लोग देश बांट सकते हैं, देश का खजाना लूट सकते हैं, लेकिन देश को आगे नहीं ले जा सकते। इंडी गठबंधन वालों ने गरीब को गरीब रखा ताकि शाही परिवार की जयकारा होते रहे। पुलिस की व्यवस्था भी अंग्रेजों के काल की थी। पहली बार हमने पुलिस की व्यवस्था बदला है। मोदी ने दंड संहिता की जगह न्याय संहिता लेकर आया है। इससे सामान्य जन को तेजी से न्याय मिलेगा। लूटने वालों का बचना और मुश्किल हो जायेगा। गरीब का ये बेटा आपके जीवन को आसान बनाने के लिए दिन रात मिहनत कर रहा है।

चार जून के बाद ‘मोदी’ का होगा बेड रेस्ट ! विपक्ष के आरोपों पर मोतिहारी में प्रधानमंत्री ने तोड़ी चुप्पी:

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मोतिहारी में चुनावी सभा को संबोधित किया। सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि मैने सुना है कि यहां कोई घूम-घूम कर कह रहा है कि चार जून के बाद मोदी को बेड रेस्ट होगा। मैं तो परमात्मा से प्रार्थना करता हूं कि मोदी तो क्या देश के किसी भी नागरिक के जीवन में बेड रेस्ट की नौबत नहीं आनी चाहिए।

हर नागरिक का जीवन उत्सव से भरा हुआ हो। लेकिन जंगल राज के वारिस से और अपेक्षा भी क्या की जा सकती है। कांग्रेस वाले क्या कहते हैं मोदी तेरी कब्र खुदेगी, यूपी के शहजादे क्या कहते हैं कि मोदी के आखिरी दिन हैं,इसीलिए बनारस को चुना है। इस चुनाव में इन लोगों के पास मोदी को गाली देने का सिवाय कोई मुद्दा नहीं है।

कोई कह रहा है कि मोदी की कब्र खोदेंगे,कोई कह रहा है मोदी को गाड़ देंगे। कांग्रेस के शहजादे मोदी की आंखों में आसूं देखना चाहते हैं। अरे इंडी वालों देश के दिल में मोदी है, हर दिल में मोदी है। इसलिए हर दिल कह रहा है एक बार फिर से मोदी सरकार।

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि पांच चरण का चुनाव पूरा हुआ है। पहले चरण में इंडी गठबंधन पस्त हो गया है। इसके बाद के चरमों में इंडी गठबंधन ध्वस्त हुआ और अब कल जो पांचवा चरण हुआ है उसमें इंडी गठबंधन पूरी तरह से परास्त हो चुका है। खुद को जनता माई-बाप समझने वाले, जनता इन्हें ऐसी करारी हार देगी कि दुनिया देखती रह जायेगी।

हर चुनाव में कांग्रेस-राजद जैसे दलों पर जनता जोर का प्रहार कर रही है। 4 जून को इंडी वालों के इरादों पर सबसे बड़ा प्रहार होगा। ये प्रहार होगा देश में भ्रष्टाचार पर, तुष्टिकरण की राजनीति पर, टूकड़े-टूकड़े गैंग पर, समाज को लड़ाने वाली गंदी सोच पर, सनातन को गाली देने वाली विकृत मानसिकता पर, अपराधी-माफिया-जंगलराज पर। ये प्रहार होगा…महिला विरोधी मानसिकता पर।

पीएम मोदी ने कहा कि चंपारण में बापू ने सत्याग्रह और स्वाच्छाग्रह का प्रयोग किया था। आजादी के इसी से प्रेरणा लेकर कांग्रेस को देश में सफाई के लिए आंदोलन करना चाहिए था। लेकिन कांग्रेस ने आजादी के साठ साल बर्बाद किए। आपने जब गरीब मां के बेटे को सेवा करने का अवसर दिया, 60-70 बाद जब मोदी आया तब घऱ-घऱ शौचालाय आया।

मैं गरीब मां का बेटा हूं, इसलिए पता है कि शौचालय नहीं होने से महिलाओं को कितना कष्ट काटना पड़ता था। ये मोदी है जिसने हर घऱ में गैस पहुंचाने का बीड़ा उठाया। ये मोदी है जो हर घऱ तक नल से जल पहुंचाने के लिए दिन-रात मिहनत कर रहा है। कांग्रेस और राजद जैसे साथियों ने आपको सिर्फ और सिर्फ तरसाकर रखा। गरीब और गरीब होता रहा।

इन साठ सालों में इन लोगों ने बड़े बड़े महल बना लिए, स्वीस बैंक में अकाउंट खुल गए। आपके पास पेट भऱने को अन्न नहीं था। इनकी तिजोरी में नोटों की गड्डी,नोटों के पहाड़ हैं। इनके बच्चे विदेशों में जाकर पढ़ते रहे। गरीब मुश्किल में था लेकिन कांग्रेस-राजद वालों को कोई फर्क नहीं पड़ता था। गरीब की पूछ तब शुरू जब गरीब का बेटा प्रधान सेवक के रूप में आपकी सेवा में खपने लगा।

पिछले दस साल में मोदी का बहुत सारा समय पिछली सरकारों के गड्ढे भरने में लगे। 10 सालों में जितना काम हुआ है उससे ज्यादा काम अगले पांच सालों में होगा। ये मोदी की गारंटी है। इसलिए मुझे केंद्र में एक बहुत मजबूत सरकार चाहिए। मजबूत सरकार मोदी और मोदी के परिवार को मजबूत बनाने के लिए नहीं, बल्कि आपके बच्चों के भविष्य के लिए है।

  • Related Posts

    जम्मू कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए : त्रिलोचन सिंह

    करनाल, (विसु)। हरियाणा अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व चेयरमैन एवं भाजपा नेता त्रिलोचन सिंह ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि…

    खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की तैयारी तेज

    गया में बैठक कर अपर मुख्य सचिव बी. राजेंदर ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा पटना/गया। दीपक कुमार तिवारी। खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के सफल आयोजन को लेकर बिहार सरकार…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    एडीजीपी डॉ. एम. रवि किरण ने संभाला, करनाल मण्डल, करनाल का कार्यभार

    • By TN15
    • April 24, 2025
    • 5 views
    एडीजीपी डॉ. एम. रवि किरण ने संभाला, करनाल मण्डल, करनाल का कार्यभार

    सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने शहीद विनय नरवाल के घर पहुँच दी श्रद्धांजलि, परिवारजनों से मिलकर दु:ख साझा किया

    • By TN15
    • April 24, 2025
    • 5 views
    सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने शहीद विनय नरवाल के घर पहुँच दी श्रद्धांजलि, परिवारजनों से मिलकर दु:ख साझा किया

    संस्कृत हमारी पहचान है – प्रो. नचिकेता सिंह

    • By TN15
    • April 24, 2025
    • 4 views
    संस्कृत हमारी पहचान है – प्रो. नचिकेता सिंह

    सांसद ने दिया भगवान परशुराम जन्मोत्सव का न्यौता

    • By TN15
    • April 24, 2025
    • 4 views
    सांसद ने दिया भगवान परशुराम जन्मोत्सव का न्यौता

    भारत माता के जयकारों के बीच सैन्य सम्मान के साथ लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का अंतिम संस्कार, सीएम नायब सिंह सैनी ने दी श्रद्धांजलि

    • By TN15
    • April 24, 2025
    • 4 views
    भारत माता के जयकारों के बीच सैन्य सम्मान के साथ लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का अंतिम संस्कार, सीएम नायब सिंह सैनी ने दी श्रद्धांजलि

    राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

    • By TN15
    • April 24, 2025
    • 6 views
    राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर कार्यक्रम आयोजित