श्रमिक अधिकारों को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

0
13

मुजफ्फरपुर। अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर एनटीपीसी काँटी में श्रमिकों के अधिकारों, कर्तव्यों और कार्यस्थल पर नैतिक मूल्यों को लेकर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सतर्कता विभाग एवं मानव संसाधन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में प्लांट कैंटीन परिसर में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परियोजना प्रमुख श्री मधु एस. ने अपने संबोधन में कहा कि किसी भी संगठन की नींव उसके श्रमिक होते हैं, और संगठन की सफलता में उनकी सहभागिता अमूल्य होती है। उन्होंने श्रमिकों से कार्यस्थल पर ईमानदारी, पारदर्शिता और सजगता को अपनाने का आह्वान किया तथा सतर्कता को कार्य संस्कृति का अनिवार्य हिस्सा बनाने पर बल दिया।

कार्यक्रम के दौरान श्रमिक कानूनों, अधिकारों, कर्तव्यों और संगठनात्मक जिम्मेदारियों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की गईं। प्रस्तुति को सरल भाषा एवं व्यावहारिक उदाहरणों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया, जिससे कर्मचारियों को विषय की बेहतर समझ मिली। साथ ही उन्हें सुरक्षा, पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाने के उपाय भी बताए गए।

इस अवसर पर महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री तापस साहा, सभी विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ प्रबंधक (सतर्कता विभाग) श्री कौशलेन्द्र कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। बड़ी संख्या में श्रमिकों ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में भाग लिया और इसे अत्यंत लाभकारी बताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here