
-मेयर ने भवन निर्माण में सहयोग का दिया आश्वासन
-जनकपुरधाम में आयोजित समारोह में कई गणमान्य लोग रहे उपस्थित
जनकपुरधाम/मिश्री लाल मधुकर।
नेपाल गैस बिक्रेता संघ, धनुषा के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को जनकपुरधाम में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता नवनिर्वाचित अध्यक्ष फूलदेव पंडित ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में जनकपुरधाम के मेयर मनोज कुमार साह उपस्थित थे।
अपने संबोधन में मेयर साह ने गैस विक्रेताओं की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि रोटी, कपड़ा और मकान मानव जीवन की मूलभूत आवश्यकताएँ हैं और भोजन के लिए गैस अनिवार्य हो गया है, विशेषकर जब वन और जलावन की उपलब्धता में कमी आई है। उन्होंने कोविड काल में गैस विक्रेताओं द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की और संघ के प्रस्तावित भवन निर्माण के लिए नगरपालिका से आर्थिक सहायता देने की घोषणा भी की।
इस अवसर पर जनकपुरधाम उद्योग वाणिज्य संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र भंडारी ने गैस विक्रेताओं के हितों के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन देते हुए एक लाख एक रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की।
निर्वाचन पदाधिकारी धर्मेंद्र शर्मा ने फूलदेव पंडित सहित सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
समारोह में चैंबर ऑफ कॉमर्स जनकपुरधाम के अध्यक्ष विजय साह, मधेश प्रदेश के उपाध्यक्ष जय प्रकाश साह, गणेश झा, हरि राउत, नेपाली कांग्रेस के नेता एवं जनकपुर अंचल व्यवसायी संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी समेत कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।