
करनाल, (विसु)। विधायक जगमोहन आनंद एवं महापौर रेनू बाला गुप्ता ने गुरूवार को रेलवे रोड़ स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय में 10वीं व 12वीं कक्षा के परिणामों में मेरिट आई 34 छात्राओं को मेडल, पेन सेट व जमैट्री बॉक्स देकर सम्मानित किया। इनमें 10वीं कक्षा के 12 तथा 12वीं कक्षा के 22 छात्राएं शामिल रही। इस अवसर पर पूर्व कार्यकारी जिलाध्यक्ष बृज गुप्ता, वार्ड 8 के पार्षद संकल्प भंडारी, विद्यालय के प्रधानाचार्य महिन्द्र सिंह, अध्यापक तथा विद्यार्थी मौजूद रहे।
इस मौके पर विधायक जगमोहन आनंद ने मेरिट आए विद्यार्थियों व अध्यापकों को शुभकामनाएं प्रेषित करते कहा कि बच्चे हमारे भविष्य का नींव है, नींव जितनी मजबूत होगी, हमारे देश की जड़ें उतनी ही गहरी और मजबूत होंगी। उन्होंने कहा कि छात्राओं ने अपनी कड़ी मेहनत, अनुशासित दिनचर्या और माता-पिता व शिक्षकों के मार्गदर्शन के बल पर विद्यालय के साथ-साथ जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि जब गरीब व सामान्य परिवारों के बच्चे आगे बढ़ते हैं, तो उनका मन काफी प्रसन्न होता है।
उन्होंने कहा कि शिक्षा हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह हमें ज्ञान, कौशल और समझ प्रदान करती है, जो हमें जीवन में सफल होने में मदद करती है। शिक्षा हमें बेहतर जीवन जीने में मदद करती है। यह हमें आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाती है और हमें एक बेहतर समाज बनाने में मदद करती है। उन्होंने अन्य छात्राओं को भी ओर अधिक मेहनत करके अच्छे अंक अर्जित करने को कहा। उन्होंने कहा कि देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का जो नारा दिया था, वह सफलता की ओर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा बेहतर नीतियां बनाने का कार्य कर रहे हैं, ताकि विद्यार्थियों की अच्छी शिक्षा प्रदान की जा सके। इसके अतिरिक्त प्रदेश के प्रत्येक विद्यालय में सुविधाओं को बढ़ावा तथा उन्हें अपग्रेड करने का कार्य कर रहे हैं।
इस अवसर पर महापौर रेनू बाला गुप्ता ने श्रेष्ठï अंक हासिल करने वाली छात्राओं, उनके अभिभावकों व स्कूली स्टाफ को बधाई दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा का हमारे जीवन में अत्यधिक महत्व है। शिक्षा न केवल व्यक्ति के मानिसिक और बौद्घिक विकास को बढ़ाती है, बल्कि समाज और राष्टï्र की प्रगति में भी अहम भूमिका निभाती है। उन्होंने कहा कि शिक्षा का शाब्दिक अर्थ है-ज्ञान का प्रसार।
उन्होंने कहा कि हमारी बेटियां होनहार हैं, उन्होंने सब पढ़े-सब बढ़े का नारा भी दिया। उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थी लक्ष्य लेकर पढ़ाई करें, तो सफलता अवश्य हासिल होगी। उन्होंने कहा कि आप सभी कामयाब होकर नारी शक्ति का आदर्श बनें और अपने माता-पिता, समाज व देश का नाम रोशन करें।
इस मौके पर प्रधानाचार्य महिन्द्र सिंह ने विद्यालय के 10वीं व 12वीं के परिणामों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह विद्यालय सी.बी.एस.एई बोर्ड है। उन्होंने बताया कि 10वीं का परिणाम शत प्रतिशत तथा 12वीं का परिणाम 98 प्रतिशत रहा। इसके लिए उन्होंने सभी छात्राओं व अध्यापकों को बधाई दी।