
आशीष मिश्रा
पांडवेश्वर,आसनसोल लोकसभा से तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में सोमवार को मदारबोनी कोलियरी पीट पर मजदूर संगठन कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस के तरफ से सभा का आयोजन किया ,इस अवसर पर श्रमिकों को संबोधित करते हुए केकेएससी के क्षेत्रीय अध्यक्ष बी डी विश्वकर्मा ने कहा की उद्योग को बचाने और कोयला खदान श्रमिको के हितों के लिए यह लोकसभा चुनाव बहुत मायने रखने वाला है ,केंद्र की मोदी सरकार जिस तरह से अडानी, अंबानी के हाथो सरकारी उद्योगो को बेच रही है ,उससे लगता है की कोयला उद्योग में कार्यरत कर्मियो को भी एक दिन कम पैसा में ज्यादा देर तक कार्य पड़ना पड़ सकता है , इसलिए मोदी सरकार को सबक सिखाने के लिए आसनसोल लोकसभा से बिहारी बाबू के नाम से मशहूर शत्रुध्न सिन्हा को जिताने की जरूरत है ताकि केंद्र में तीसरी बार मोदी सरकार को झटका लगे ,तृणमूल कांग्रेस नेता कंचन दास,श्रीराम सिंह ने भी कोयला उद्योग बचाने के लिए शत्रुध्न सिन्हा को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील श्रमिको से किया ,सभा के दौरान केकेएससी नेता आसिद घोष ,देवकांत महतो , पवन कुमार महतो , ललन राम ,रामदेव विश्वकर्मा समेत काफी श्रमिक उपस्थित थे