
-एक मवेशी जिंदा जली
-आग बुझाने में कई झुलस गए
-मेडिकल टीम द्वारा किया गया इलाज
मुजफ्फरपुर/बन्दरा।संवाददाता।
प्रखंड के मतलूपुर गांव के वार्ड 9 में बुधवार को भीषण अग्निकांड की घटना हुई है। इस घटनाक्रम में तकरीबन एक दर्जन से ज्यादा घर जलकर राख हो गए हैं। अग्निकांड की इस घटना में एक जिंदा मवेशी भी जल गई,जबकि इस दौरान कई लोग आग के चपेट में आने से झुलस गए।तकरीबन 25 लाख से ज्यादा की परिसम्पत्तियां जलकर नष्ट हो गयी। घटना को लेकर अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। घटना के कारणों का खुलासा अब तक नहीं हो सका है। दूरी होने के कारणों से तत्काल दमकल गाड़ी मौके पर नहीं आ सकी थी। ग्रामीण अपनी व्यवस्था के साथ आग पर काबू पाने का लगातार प्रयास कर रहे थे । सूचना के बाद प्रशासनिक अधिकारियों की टीम भी मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। बन्दरा के सीओ ने बताया कि घटनास्थल पर क्षति आकलन किया जा रहा है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। 14 घर जले हैं।कम्युनिटी किचेन शुरू कराया गया है।
इधर लोगों का बताना है कि आग लगते के बाद यहां ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी। जब तक आग पर काबू पाया जा सका, लाखों रुपए की परिसंपत्तियों जलकर बर्बाद हो गई। अनाज,कपड़ा,बर्तन,नकदी, जेबरात आदि नजर के सामने देखते-देखते जल गए। जिंदा मवेशी भी जल गई। प्रखण्ड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नौशाद अहमद ने बताया कि घटनाक्रम में आग के चपेट में आने से कई लोग झुलस गए।जिनका मेडिकल टीम के द्वारा इलाज किया जा रहा है।सभी लोग सुरक्षित हैं।
इनके घर जले:
जानकारी के अनुसार समीना खातून,मो. अलाउद्दीन ,महेंद्र महतो, कपिल देव महतो, गुड्डू कुमार, मु. जया देवी,रंजीत महतो, संजीत कुमार, बालेश्वर महतो, मुकेश महतो, राकेश कुमार,सुरेंद्र महतो, श्रवण महतो, विकास कुमार सहित 14 लोगों के घर एवं परिसंपत्तियां जलकर राख हो गयी।