Lok Sabha Elections : प्रबुद्ध वर्ग से आशीर्वाद लेने आया हूं : योगी आदित्यनाथ 

मुख्यमंत्री ने प्रबुद्ध वर्ग की भूमिका को ऋषियों मुनियों की तरह बताई 
उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर में प्रबुद्ध वर्ग से सम्मेलन में पहुंचे सीएम योगी 
योगी ने कहा – पहले सीएम हट जाने के डर से बिजनौर में नहीं आते थे, वह कई बार इस धारणा को तोड़ने आ चुके हैं 

 

द न्यूज 15 ब्यूरो 

 

बिजनौर । प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा की प्रबुद्ध वर्ग की भूमिका ऋषि मुनियों की तरह है,प्रबुद्ध वर्ग समाज का नेतृत्व करता है तथा समाज को मोडीवेट करता है।  इसीलिए चुनाव कार्यक्रम से पूर्व वह प्रबुद्ध वर्ग का आशीर्वाद लेने आए है। मुख्यमंत्री बिजनौर  के चक्कर मार्ग स्थित एक रिसॉर्ट में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा बिजनौर जनपद के साथ जितना न्याय होना चाहिए था उतना न्याय नहीं हुआ है, इस बिजनौर जनपद  के बारे में आम धारणा थी कि जो भी मुख्यमंत्री पद पर रहते आया वह पद से हट जाता था।  इस धारणा को तोड़ने के लिए वह बिजनौर कई बार आए और रात्रि विश्राम भी किया । इतना ही नही विदुर कुटी का भ्रमण भी किया।  इस दौरान उन्होंने जिले के लोगों से संवाद भी किया । वह यह जानकर भौचक्के रह गए कि बिजनौर जितना पोटेंशियल है उसकी जानकारी उनको नहीं थी। उन्होंने कहा  भारत के इतिहास की भूमि यह महात्मा विदुर की भूमि है, महात्मा विदुर अग्रिम पंक्ति के ऋषि रहे हैं ।

बिजनौर से बलिया तक गंगा पहुंचती है, प्रदेश को आशीर्वाद देती है इसी मां गंगा के किनारे महात्मा विदुर की कुटी है बिजनौर का जो मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार हो गया है वह महात्मा बुजुर्ग को समर्पित किया गया है। बिजनौर के सड़कों की कनेक्टिविटी ठीक हुई है, उन्होंने चेताते हुए कहा कि प्रबुद्ध वर्ग ऐन वक्त पर आलसी हो जाता है लेकिन इस बार ऐसा नहीं होना चाहिए ,उनको अपना दायित्व समझते हुए पहले खुद मतदान करना चाहिए फिर दूसरों को मतदान कराना चाहिए । उन्होंने कहा ऋषि मुनियों की विरासत और संभालने का काम प्रबुद्ध वर्ग का है,क्योंकि गलत हाथ में  वोट जाने से अराजकता पैदा होती है, सही हाथ पर वोट जाने से देश ऊंचाई पर जाता है । उन्होंने केंद्र की पहले सरकारों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न का सम्मान बहुत पहले मिल जाना चाहिए था ,क्योकि देश की तरक्की का रास्ता खेत खलिहान से होकर गुजरने का नारा चौधरी चरण सिंह ने दिया था ।

उन्होंने ही देश को तरक्की का रास्ता दिखाया था ।उनका मानना  था देश की तरक्की तभी हो सकती है जब वह खेत और खलियान  ठीक हो। आज चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिलने से पश्चिम उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरा प्रदेश गौरवान्वित है। वोट की कीमत समझाते हुए उन्होंने कहा कि एक वोट प्रदेश व देश की तकदीर व तस्वीर तस्वीर को बदल देता है सही हाथ में जाने पर दुनिया में देश की छवि बेहतर होगी यदि गलत हाथों में वोट गया तो दुनिया में देश की छवि जैसे पहले खराब थी वैसे ही खराब हो सकती है ।
उन्होंने कहा जम्मू कश्मीर में धारा 370 को समाप्त कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर को आतंकवाद और पत्थरबाजी से मुक्ति दिलाने का काम किया है एक झटके से धारा 370 हटाकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान का सम्मान हुआ है । प्रदेश में अयोध्या में भव्य राम मंदिर से लोगो की आस्था का सम्मान हुआ है। एक वोट गलत हाथों में जाने से प्रदेश कर्फ्यू की ओर चला जाता है और कावड़ यात्रा पर प्रतिबंध लग जाता है उन्होंने  कहा कि आज गन्ना भुगतान व धन खरीद में किसान को एमएसपी से ज्यादा  मिल रहा है । उन्होंने कहा कि यह मोदी की गारंटी है जो देश में छा रही है, बिना भेदभाव के सरकार देश के 140 करोड लोगों को सरकारी की योजनाओं का लाभ मिल रहा है।

देश व प्रदेश में बेटी और व्यापारी सुरक्षित हैं पहले देश के लोग उत्तर प्रदेश में आने के नाम से डरते थे अब  लाखों की संख्या में लोग प्रतिदिन आ रहे हैं यदि आपने केंद्र में प्रदेश के में एक जैसी सरकार आती है, तभी प्रदेश व बिजनौर विकसित होगा। उन्होंने कहा 31 मार्च को एनडीए की पहली रैली मेरठ में हो रही है फिर एक बार मोदी सरकार आपको विश्वास दिलाते हैं कि देश तीसरे कार्यकाल के 3 साल के भीतर देश तीसरी बड़ी शक्ति के रूप में परिवर्तित होगा । उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वह संयुक्त कार्यक्रम तय कर प्रदेश की 80 की 80 सीट जिताने का काम करें।

सम्मेलन को संबोधित करने से पहले शुरुआत में योगी आदित्यनाथ ने कहा गठबंधन के प्रत्याशी चंदन चौहान के माथे पर विजय का चंदन अवश्य लगना चाहिए,ऐसा प्रबुद्ध लोगो का आह्वान किया, इसके लिए सबको मिलजुल कर प्रयास करना होगा। सम्मेलन की अध्यक्षता रालोद के जिला अध्यक्ष नागेंद्र पवार तथा संचालन संयुक्त रूप से भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया, जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौहान, पूर्व विधायक कमलेश सैनी व लीला सिंघल ने किया। कार्यक्रम के संयोजक पवन कुमार चौहान रहे।

  • Related Posts

    जीतन राम मांझी ने किया चंद्रशेखर पर पलटवार, भारत आर्थिक रूप से आ गया है सातवें स्थान पर 

    द न्यूज 15 ब्यूरो  पटना। विधानसभा चुनाव की घोषणा भले ही न हुई हो पर आरजेडी नेता और पूर्व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी को पाखंडियों…

    कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह ने तेजस्वी को बताया महागठबंधन का सीएम चेहरा

    -बिहार की सियासत में हलचल -नीतीश पर साधा निशाना -ईवीएम पर उठाए सवाल -चिराग और निशिकांत दुबे पर भी किया प्रहार पटना।दीपक कुमार तिवारी। बिहार की राजनीति में आगामी विधानसभा…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

     हरियाणा के पत्रकारों की समस्याओं का कराया जाएगा समाधान : राज्यपाल

    • By TN15
    • April 22, 2025
    • 5 views
     हरियाणा के पत्रकारों की समस्याओं का कराया जाएगा समाधान : राज्यपाल

    पुलिस की ड्रेस में आए थे आतंकी 

    • By TN15
    • April 22, 2025
    • 6 views
    पुलिस की ड्रेस में आए थे आतंकी 

    कांग्रेस भुनाएगी वक्फ संशोधन कानून के विरोध में हो रहे आंदोलन को ?

    • By TN15
    • April 22, 2025
    • 7 views
    कांग्रेस भुनाएगी वक्फ संशोधन कानून के विरोध में हो रहे आंदोलन को ?

    “अजमेर से इंस्टाग्राम तक: बेटियों की सुरक्षा पर सवाल”

    • By TN15
    • April 22, 2025
    • 7 views
    “अजमेर से इंस्टाग्राम तक: बेटियों की सुरक्षा पर सवाल”

    शब्दों से पहले चुप्पियाँ थीं

    • By TN15
    • April 22, 2025
    • 7 views
    शब्दों से पहले चुप्पियाँ थीं

    नई दिल्ली स्थित गांधी शांति प्रतिष्ठान के ऐतिहासिक सभागार में सिटीजंस फॉर डेमोक्रेसी स्वर्ण जयंती कांफ्रेंस

    • By TN15
    • April 22, 2025
    • 11 views
    नई दिल्ली स्थित गांधी शांति प्रतिष्ठान के ऐतिहासिक सभागार में सिटीजंस फॉर डेमोक्रेसी स्वर्ण जयंती कांफ्रेंस