
अनूप जोशी
रानीगंज-रानीगंज शहर के लक्ष्मी मैरेज हॉल में रविवार को किक बॉक्सिंग फाइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में रानीगंज के एक बॉक्सिंग क्लब ने तीन श्रेणियों में मुकाबले आयोजित किए, जिसमें पश्चिम बंगाल के 92 प्रतियोगियों ने भाग लिया। इनमें 52 पुरुष और 40 महिला प्रतियोगी शामिल थे।
रानीगंज के समाजसेवी तापस तिवारी,देवेन साव,डॉक्टर एसके माजी, रानीगंज ट्रैफिक प्रभारी चित्तातोस मंडल, रानीगंज वार्ड पार्षद राजू सिंह और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष संदीप भलोटिया द्वारा विशेष रूप से किया गया।
इस दौरान संदीप भलोटिया ने किक बॉक्सिंग और मार्शल आर्ट की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह कराटे जैसे कठिन मुकाबले से अलग है, क्योंकि इसमें आमने-सामने की प्रतिस्पर्धा होती है और शरीर पर चोटें कम लगती हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि बंगाल और विश्व के अनेक छात्र, छात्राएं और महिलाएं इस प्रकार की मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण लेकर अपने भविष्य में आत्मनिर्भर बन सकेंगी।
प्रतियोगिता के अंत में सफल प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया गया।