द न्यूज 15 ब्यूरो
पटना। विधानसभा चुनाव की घोषणा भले ही न हुई हो पर आरजेडी नेता और पूर्व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी को पाखंडियों का बाप जो कहा था। जीतन राम मांझी ने उसका जवाब दे दिया है। जीतन राम मांझी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि चंद्रशेखर प्रोफेसर और विद्वान आदमी हैं। अगर उनके दिमाग यह बात आई है कि हम गलत कर रहे हैं तो उसे सुधारने का काम करें या फिर स्पष्टीकरण दें। उन्होंने मुझे कहा ये बीजेपी के लोग हैं, तो क्या गलत लोग हैं? भारत आर्थिक दृष्टिकोण से 11वें नंबर से 7वें पर आ गया है। अब तीसरे पर आने जा रहा है। जीतन राम मांझी डेल्हा में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे।
जीतन राम मांझी ने कहा कि 2047 में हम पीएम मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत की कल्पना कर रहे हैं। ऐसे में हम नहीं समझते कि धर्म या पार्टी के नाम पर कुछ भी कहना उचित है। मांझी ने आगे कहा कि मैं कहता हूं कि मैं मंदिर-मस्जिद पूजा करने नहीं जाता हूं। जाता हूं आपके मन और प्रतिष्ठा को रखने के लिए ताकि आपकी भावना को ठेस न लगे। किसी की भावना का कदर करना कोई रूढ़िवादिता नहीं है। यह बात प्रोफेसर हैं, समझ लें।
महागठबंधन में CM फेस के सवाल पर भी बोले मांझी
दूसरी ओर महागठबंधन में सीएम फेस के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा. कहा कि तेजस्वी को सिर्फ कन्वीनर बनाया गया है। मुख्यमंत्री का उम्मीदवार नहीं। बिहार में मुख्यमंत्री की वैकेंसी है ही नहीं। नीतीश कुमार सीएम हैं, आगे भी वही सीएम रहेंगे. 2025 के चुनाव में एनडीए 225 सीटें जीतेगा।
मांझी ने कहा कि ‘हम’ पार्टी सभी सीटों पर चुनावी तैयारियों में जुटी है। सीट के सवाल पर कहा कि हम एनडीए में हैं। एनडीए के शीर्ष नेतृत्व में हैं तो बैठकर इस पर तय करेंगे। यह बात मीडिया में नहीं कहेंगे। हमारे कार्यकर्ता कहते हैं तो किसी कार्यक्रम में हम भी बोल देते हैं। हमारे लोग कहते हैं 35 से 40 सीटों पर लड़िए, अगर हम 20 सीटें भी जीतकर आते हैं तो हम वोकेशनल शिक्षा को फ्री करेंगे। बच्चियों के लिए हमने जो किया उसे लागू कराएंगे, चाहे सीएम कोई भी रहे।