
प्रधानाचार्य सविता रानी ने बच्चों को मिठाई खिलाकर दी बधाई, उनके उज्जवल भविष्य की कामना की
करनाल, (विसु): हरियाणा मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल बड़ागांव का 10वीं और 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कूल के साथ-साथ अपने माता-पिता का भी नाम रोशन किया। इस शानदार उपलब्धि पर बच्चों को बधाई देते हुए स्कूल की प्रधानाचार्य सविता रानी ने बच्चों को बधाई दी और उनको मिठाई खिलाकर उनके उज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने बच्चों के अभिभावको और अध्यापको को भी बधाई दी और कहा कि स्टाफ सदस्यों का भी इसमें बेहद योगदान रहा। जिस तरह से उन्होंने बच्चों का मार्ग प्रशस्त किया और आज जो स्कूल को खुशी का अवसर मिला है यह सब अध्यापको की मेहनत का ही नतीजा है। बच्चों ने भी बड़ी मेहनत और लग्न के साथ परीक्षा की तैयारी की और अच्छे अंक लेकर इस कामयाबी को प्राप्त किया। जैसे ही नतीजे आए तो बच्चों ने विद्यालय में आकर खुशी मनाई और खुशी से झूम उठे। स्कूल के परीक्षा परिणाम से विद्यार्थी ही नहीं अध्यापकों व अभिभावकों में भी खुशी की लहर है। 12वीं कक्षा में आरती पुत्री राकेश कुमार, वीनू रघुवंशी पुत्री रमेश, समन्ना बीबी पुत्री नजम अब्बास, निक्की पुत्री सतपाल, रिशिता पुत्री सतीश कुमार, तनीषा कंबोज पुत्री काजल, नेहा पुत्री प्रवीण व सुरज ने स्कूल में मेरिट प्राप्त की और स्कूल का नाम रोशन किया। वहीं 10वीं कक्षा की छात्रा आकाशिता पुत्री नरेश कुमार, मुसकान पुत्री नरेश कुमार, जानवी पुत्री प्रवीन कुमार, वर्षा पुत्री राजीव कुमार, प्रिंस सुपुत्र सतीश कुमार, आशीष सुपुत्र संदीप, रितिका पुत्री राजेश ने भी मेरिट हासिल कर स्कूल का नाम गौरवान्वित किया। इस अवसर पर दलबीर सिंह, हरपाल सिंह, रीना देवी, कविता, अंजली राणा सहित तमाम अध्यापक मौजूद रहे।
कठिन परिश्रम, अनुशासन और निरंतर अभ्यास ही शिक्षा की असली कुंजी : इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक नरेश कुमार गुप्ता ने भी बच्चों को बधाई दी और कहा कि कड़ी मेहनत के बलबूते पर शिक्षा हासिल की जा सकती है। शिक्षा जेसी अमुल्य निधि केवल उन्हीं को प्राप्त होती है, जो निरंतर मेहनत और समर्पण से जुड़ते है। क्योंकि कठिन परिश्रम, अनुशासन और निरंतर अभ्यास ही शिक्षा की असली कुंजी है।