
इंद्री (सुनील शर्मा)
इंद्री के गांव गांधी नगर में हरियाली युवा संगठन द्वारा सेल्फी विद मदर मुहिम के तहत मेरी पहचान आपसे बेस्ट सेल्फी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पंचायत समिति के वाइस चेयरमैन सुमित मढ़ान एवं समाज सेविका कोमल रानी ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की । प्रतियोगिता के विजेताओं व समाज सेवा, शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाज सेवियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाली युवा संगठन पदाधिकारी केहर सिंह व रवि ने की ।
इस मौके पर मुख्य अतिथि सुमित मढ़ान ने कहा कि मां के प्रेम के आगे सृष्टि भी नतमस्तक है। ऐसे में मां के प्रेम की तुलना किसी से नहीं की जा सकती और मां का दर्जा ईश्वर से भी बड़ा है। ऐसी प्रतियोगिताएं एवं आयोजन मां के प्रति प्रेम व आदर भाव को बढ़ाते हैं। संगठन द्वारा चलाई गई मुहिम सराहनीय है । कोमल रानी ने कहा कि मां की ममता का कोई मोल नहीं है।
हरियाली युवा संगठन के प्रदेशाध्यक्ष सूरजभान बुटानखेड़ी ने बताया कि सेल्फी विद मुहिम का उद्देश्य मां के प्रति बच्चों में प्रेम भावना को जीवंत रखना है। प्रतियोगिता के लिए रखी शर्तों एवं नियमानुसार विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है। उन्होंने कहा कि संगठन ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण की हरियाली बढ़ाने को हजार से अधिक पौधे लगाकर उनका संरक्षण किया है। इस मौके पर सुनीता, साक्षी, अनीता, समाज सेवी रवि कुमार, विजय कुमार, हरिदास, काजल, पवन कुमार,रीटा, लक्ष्मी, जसपाल, इशिका, खुशप्रीत, प्रीति, शीला व अंजू को सम्मानित किया गया है ।