
मुजफ्फरपुर। बन्दरा एवं गायघाट प्रखंड अंतर्गत ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ अनुरक्षण कार्यक्रम योजना के तहत चार महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण का शिलान्यास किया गया। इन सड़कों की कुल लागत ₹1,87,00,000 (एक करोड़ सत्तासी लाख रुपये) है। ये सड़कें वर्षों से जर्जर हालत में थीं, जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था।
शिलान्यास कार्यक्रम में मौजूद गणमान्य लोग:
जिला राजद प्रवक्ता अरविंद राय, पूर्व जिला पार्षद मो० फिरोज आलम, पूर्व प्रमुख दिनेश राय, हत्था मुखिया संजीत गुप्ता, शिवदाहा मुखिया गणेश ठाकुर, लदौर मुखिया रणजीत सिंह, पूर्व मुखिया राजीव कुमार, डॉ. राशिद इकबाल, प्रखंड उपाध्यक्ष पंसस दिनेश राय, पंसस सत्यप्रकाश यादव, संतोष यादव, पूर्व सरपंच रामपुकार राम, प्रखंड प्रधान महासचिव राहुल कुमार, प्रखंड मीडिया प्रभारी मो० रेहान शेख, देवेंद्र यादव, सत्यनारायण यादव, कालेश्वर यादव, रीगा राय, युवा अध्यक्ष मनोज राय, जयप्रकाश यादव, उप मुखिया अजय यादव, विकास कुमार समेत कई स्थानीय लोग मौजूद थे।