
250 से अधिक मरीजों का हुआ इलाज
वैशाली, मोहन कुमार सुधांशु।
पटेढ़ी बेलसर प्रखंड के अफजलपुर गांव स्थित राजा भैया के आवास पर वन बंधु परिषद महिला समिति, पटना के द्वारा एक दिवसीय नेत्र रोग उपचार शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण कुमार ने किया।
शिविर में आंखों से संबंधित बीमारियों की जांच एवं उपचार किया गया। करीब ढाई सौ मरीजों का उपचार कर उन्हें मुफ्त में दवा एवं चश्मे वितरित किए गए। गंभीर नेत्र रोग से पीड़ित करीब दो दर्जन मरीजों को ऑपरेशन की सलाह दी गई, जिनके लिए संस्था द्वारा पटना में निःशुल्क रहने और उपचार की सुविधा प्रदान की जाएगी।
वन बंधु परिषद महिला समिति की अध्यक्ष सीता बंसल ने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। आर्थिक अभाव के कारण जो लोग चिकित्सा से वंचित रह जाते हैं, उनके लिए संस्था पूर्ण रूप से निःशुल्क चिकित्सा, दवा और सुविधा उपलब्ध कराती है।
इस अवसर पर भाजपा नेता सीए अभिषेक राज उर्फ राजा भैया ने आगंतुकों और चिकित्सकों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
शिविर में प्रमुख रूप से कोषाध्यक्ष सुनीता केजरीवाल, उपाध्यक्ष परमात्मा भगत, वन यात्रा प्रभारी चंदा बजाज, संयुक्त सचिव विनोद अग्रवाल, पवन अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, उत्तर बिहार गतिविधि प्रमुख सत्येंद्र कुमार सिंह, अंचल अभियान प्रमुख राजकुमार सहित कई समाजसेवी उपस्थित रहे।