
विधायक मनोज पारस ने लगाया शिविर बांटा ठंडा पानी
किरतपुर। नगर व ग्रामीण क्षेत्र में ईदुलअजहा का त्यौहार शांतिपूर्ण माहौल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जनपद बिजनौर की सबसे बड़ी ईदगाह किरतपुर में सुबह सवेरे ही मुस्लिम समुदाय के लोग ईदुल अजहा की नमाज अदा करने के लिये ईदगाह में पहुंचे। लगभग 40 से 50 हजार आदमियों ने ईदगाह में सुबह साढ़े सात बजे ईद की नमाज अदा की। शाही ईमाम मुफ्ती कलीम अहमद ने नमाज पढ़ाई। उन्होंने मुसलमानों से बुराई को त्यागने का आव्हान किया। मुफ्ती कलीम अहमद ने अल्लाह की बारगाह में मुल्क में अम्नो अमान व खुशहाली के लिये हाथ उठा कर दुआ की। नमाज़ की अदायेगी के बाद मुस्लिमो ने परम्परागत पशुओं की कुर्बानी दी।
नगर पालिका की जानिब से साफ सफाई का माकूल इंतिजाम किया गया था। वहीं ईदगाह कमेटी के डा० एहसानुल करीम, डा० एम० फैजान खां, डा० एम० जूनैद, सलीम राशिद, परवेज रिजवी, डा० शूऐब खां, इमरान आदि ने ईदगाह में शानदार व्यवस्था बनाई। सुरक्षा की दृष्टि से ईदगाह में सीओ देश दीपक सिंह, एसडीएम कुंवर बहादुर सिंह एंव किरतपुर थाना प्रभारी तेज पाल सिंह मय फोर्स मौजूद रहे। क्षेत्रीय विधायक मनोज पारस ने शिविर लगाकर खुद लोगों को ठंडा पानी बांटा एंव रोक-रोक कर ईद मिली व ईदुलअजहा की शुभकामनाएं दीं।
आज दिनांक 17 जून 2024 को विधायक नगीना (पूर्व मंत्री) माननीय मनोज पारस जी ने किरतपुर ईदगाह पर सभी से गले मिलकर # ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद दी|| इस अवसर पर विधायक के साथ ओम प्रकाश, ज्ञानेश्वर राजपूत उर्फ नीटू प्रधान, चौधरी कुलबीर सिंह, देवेंद्र सिंह ग्राम प्रधान बूढ़पुर, अखिलेश सिंह, शुभम चौधरी, इकरान नेता आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। नगर पालिका द्वारा शिविर लगाया गया और आने जाने वालों का स्वागत किया।