मछुआ समुदाय एवं मत्स्य पालकों का हो रहा है आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान : मंत्री

तमाम तरह की सुविधाएं मत्स्य पालकों, मत्स्य विक्रेताओं को ससमय करायी जा रही है उपलब्ध : जिला पदाधिकारी 

125 मत्स्य बिक्री कार्य करने वाले मत्स्य विक्रेताओं को मत्स्य विपणन किट का किया गया वितरण।

पश्चिम चंपारण/बिट्टू कुमार, बेतिया। मुख्यमंत्री मत्स्य विपणना योजनान्तर्गत जिला मत्स्य कार्यालय के प्रांगण में मत्स्य विपणन किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन माननीय मंत्री, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार, जिला पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, उप मत्स्य निदेशक, तिरहुत परिक्षेत्र, मुजफ्फरपुर द्वारा किया गया। जिले में स्वच्छ मत्स्य विपणन हेतु मत्स्य विपणन किट का वितरण हेतु 125 मत्स्य बिक्री कार्य करने वाले मत्स्य विक्रेताओं को मत्स्य विपणन किट का वितरण किया गया। किट प्राप्त करने वालों में मझौलिया, नरकटियागंज, बेतिया, नौतन, बैरिया, सिकटा, ठकराहां तथा योगापट्टी प्रखंड के लाभुक शामिल थे। इस अवसर पर मंत्री रेणु देवी ने कहा कि बिहार को बढ़ाने के लिए कृषि रोड मैप में मछली के लिए मत्स्य पालकों के लिए तथा मछली विक्रेताओं के लिए अनेक महत्वपूर्ण एवं महत्वाकांक्षी योजनाओं का समावेश किया गया है। आगामी समय में भी मछुआ लोगों के सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान के लिए नाव जाल की योजना लाने की व्यवस्था की जा रही है तथा अनेकों महत्वपूर्ण योजनाएं मछुआ समुदाय के भाई-बहनों के लिए संचालित हो रही है। इससे सभी मछुआ समुदाय एवं मत्स्य पालकों का आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान हो रहा है। उन्होंने कहा कि चम्पारण आगे बढ़ रहा है, बिहार आगे बढ़ रहा है बिहार अब विकसित बिहार बन रहा है। जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय ने कहा कि माननीय मंत्रीजी के द्वारा पशु एवं मत्स्य संसाधन बिहार सरकार को संचालन के क्रम में तमाम तरह की सुविधाएं मत्स्य पालकों, मत्स्य विक्रेताओं को ससमय उपलब्ध करायी जा रही है। मत्स्य विक्रेताओं के लिए पहली बार विभाग मत्स्य विपणन किट की योजना लायी है, जो गरीब मछुआ को, खुदरा मछली विक्रेताओं को मछली बेचने के लिए आवश्यक सामग्री का वितरण किया जा रहा है, जो एक अहम पहल है। माननीय मंत्री जी के सहयोग से प्रत्येक प्रखंड अंतर्गत पशु एम्बुलेंस की व्यवस्था की गयी है, जहां आवश्यकता अनुसार चिकित्सा उपलब्ध करायी जा रही है।

ज्ञातव्य हो कि मत्स्य विपणन किट प्राप्त होने से मत्स्य विक्रेता अपने मत्स्य उत्पादकों को अधिक समय तक ताजा एवं स्वच्छ रख सकेंगे। इससे न केवल उनके आय में अभिवृद्धि होगी बल्कि उपभोक्ताओं को भी स्वच्छ एवं ताजी मछलियां उपलब्ध होगी। जिले में मत्स्यिकी से संबंधित आजीविका तथा ग्रामीण स्तर पर स्वरोजगार के नये अवसरों का सृजन होगा तथा मत्स्य पालकों/कृषकों के वार्षिक आय में अभिवृद्धि के साथ-साथ उनका सामाजिक एवं आर्थिक विकास होगा।

शहरी तथा ग्रामीण मत्स्य विपणन किट में 15 तरह के सामग्री यथा-फोल्डेबल छतरी, स्टेनलेस स्टील कटर, स्टेनलेस स्टील स्क्रबर, तराजू एवं बटखारा, तारपोलिन शीट, प्लास्टिक बाल्टी/मग, एरेटर मशीन, इनसुलेटेड बॉक्स, डीसीएलईडी बल्बयुक्त लैम्प, प्लास्टिक क्रैट, प्लास्टिक वेस्टवीन, एप्रॉन, ग्लब्स/मास्क, कैप, मनी बैग आदि लाभुकों को प्रदान किया गया है।

  • Related Posts

    विशेष बैग बच्चों की रीढ़ : राधामोहन सिंह

    मोतिहारी / राजन द्विवेदी। बच्चों की उत्तम शिक्षा…

    Continue reading
    27 मई को होगा समस्तीपुर आरवाईए जिला सम्मेलन

    पूसा/ समस्तीपुर।संवाददाता। प्रखंड में स्थित उमा पाण्डेय महाविद्यालय…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    तो आर्थिक नीतियां और टैरिफ विवाद है ट्रंप की भारत पर आक्रामक बयानबाजी का कारण!    

    • By TN15
    • May 16, 2025

    विशेष बैग बच्चों की रीढ़ : राधामोहन सिंह

    • By TN15
    • May 16, 2025
    विशेष बैग बच्चों की रीढ़ : राधामोहन सिंह

    27 मई को होगा समस्तीपुर आरवाईए जिला सम्मेलन

    • By TN15
    • May 16, 2025
    27 मई को होगा समस्तीपुर आरवाईए जिला सम्मेलन

    मानव तस्करी के खिलाफ अभियान को मिली मजबूती

    • By TN15
    • May 16, 2025
    मानव तस्करी के खिलाफ अभियान को मिली मजबूती