
राजापाकर (वैशाली)। जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र स्थित अमेर गांव में शराब के नशे में धुत बदमाशों ने एक दुकानदार दंपति और उनके बच्चे को बेरहमी से पीटकर घायल कर दिया। घटना उस वक्त हुई जब आरोपितों ने दुकान से उधार में गुटखा मांगा और दुकानदार के मना करने पर हिंसक हो उठे।
पीड़ित दुकानदार श्याम कुमार राय ने बताया कि उनकी शिखर गुटखा की छोटी सी दुकान है। पवन कुमार यादव, जो शराब के नशे में था, गुटखा उधार मांगने आया। मना करने पर उसने गाली-गलौज की और फिर फोन कर अपने साथियों राजीव कुमार और जय लाल राय को बुला लिया। इसके बाद तीनों ने श्याम कुमार, उनकी पत्नी पार्वती देवी और बच्चे को बुरी तरह पीटा।
घायल हालत में सभी को पहले बिदुपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें सदर अस्पताल, हाजीपुर रेफर कर दिया।
प्राथमिकी दर्ज:
बिदुपुर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि पवन कुमार यादव, राजीव कुमार, जय लाल राय समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।