
एम.ए. बशीर, तुरकौलिया।
तुरकौलिया और कोटवा प्रखंडों के मध्य एवं माध्यमिक विद्यालयों में संविदा पर कार्यरत रात्रि प्रहरियों ने बकाया मानदेय को लेकर शुक्रवार को जिला पदाधिकारी के जनता दरबार में आवेदन दिया। प्रहरियों ने डीएम से शीघ्र मानदेय भुगतान की मांग की, जिससे उनके परिवारों की आर्थिक स्थिति में कुछ राहत मिल सके।
आवेदन में बताया गया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी के पत्रांक 1820 दिनांक 08-05-2024 के अनुसार चयनित कंपनियों के माध्यम से रात्रि प्रहरियों की नियुक्ति हुई थी। नियुक्ति के साथ ही सभी ने अपनी ड्यूटी नियमित रूप से निभाई है। बावजूद इसके, पिछले 8-10 महीनों से उन्हें एक भी रुपया मानदेय के रूप में नहीं मिला है।
रात्रि प्रहरियों ने बताया कि होली, दिवाली, छठ, ईद, बकरीद जैसे पर्व बिना मानदेय के बीते, जिससे उनके परिवारों को भुखमरी का सामना करना पड़ा। आर्थिक तंगी के कारण उनकी रोजमर्रा की ज़िंदगी बुरी तरह प्रभावित हो गई है।
करीब एक दर्जन से अधिक रात्रि प्रहरियों ने व्यक्तिगत रूप से डीएम के जनता दरबार में आवेदन दिया। आवेदन देने वालों में मुन्ना चौधरी, इमरान आलम, संदीप कुमार, बल्लू कुमार, रामपुकार कुमार, विपेंद कुमार, पंकज कुमार, बच्चा यादव, शशिभूषण सिंह, सत्तार आलम, विपिन कुमार, सुदामा सिंह समेत कई रात्रि प्रहरी शामिल थे।