
-केसरिया सीआई सस्पेंड
-डीआईजी को मिली शिकायत पर हुई कार्रवाई
मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
इन दिनों चंपारण के भ्रष्ट और कार्य में लापरवाह पुलिस पुलिस पदाधिकारी डीआईजी हरि किशोर राय एवं मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात के रडार पर हैं। भ्रष्टाचार मामले में जिरो टालरेंस की मुहिम में इन दोनों अधिकारियों के रूख ने अब तक कई पुलिस पदाधिकारी और कर्मचारी को सस्पेंड से लेकर हवालात की सैर करा दिया है। इसी क्रम में कल जहां पूर्वी चंपारण जिला के शिकारगंज थाने के एक दारोगा पवन कुमार को एसपी स्वर्ण प्रभात ने सस्पेंड कर मामले में जांच की जिम्मेदारी सिकरहना डीएसपी को देते हुए रिपोर्ट तलब किया है। वहीं आज चंपारण प्रक्षेत्र के डीआईजी हरि किशोर राय ने पूर्वी चंपारण जिला के केसरिया पुलिस अंचल इंस्पेक्टर मुनीर आलम को कांड के अनुसंधान में लापरवाही, मनमानेपन और भ्रष्ट आचरण के आरोप में निलंबित कर दिया है।सीआई केसरिया पर केस के सुपरविजन के दौरान पैसे मांगने का आरोप है। वहीं शिकारगंज थाना में पदस्थापित दरोगा पवन कुमार ईश्वर को केस में पैसा लेने के आरोप में एसपी स्वर्ण प्रभात ने शुक्रवार को निलंबित किया था। एसपी ने कहा है कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध कारवाई जारी रहेगी। पुख्ता सबूत मिलने पर भ्रष्ट पदाधिकारी जेल भेजे जायेंगे।