
मधुबन: उत्तरी पंचायत के आंगनवाड़ी केंद्रशंख्या 48 की सेविका मंजू गुप्ता ने शुक्रवार को फिर से योगदान किया ।एल एस विमल कुमारी ने इन्हें योगदान करवाया । दो क्विंटल 25किलो चावल के गमन के झूठे आरोप में 22/5/24 को चयन मुक्त कर दिया गया था । ।योगदान के बाद श्रीमती गुप्ता ने बताया कि सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं ।उन पर लगाया गया आरोप बे बुनियाद था। एक षड्यंत्र के तहत उन्षहें चयन मुक्त किया गया। मेरे उत्कृष्ट कार्यो के लिए विभाग ने कई बार पुरस्कृत किया है ।विभाग में हमारी बढ़ती लोकप्रियता को कुछ लोग पचा नहीं पा रहे थे ।