
करनाल, (विसु)। जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष अजय कुमार शारदा के मार्गदर्शन में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव इरम हसन ने नारी निकेतन व श्रद्धानंद बाल आश्रम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नारी निकेतन में रह रही महिलाओं व श्रद्धानंद बाल आश्रम में रह रहे बच्चों से बातचीत की व उन्हें प्रदान की जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली तथा उन्होंने बच्चों से बातचीत भी की। इसके साथ ही बच्चों का आवश्यक मार्गदर्शन भी किया। इसके अलावा उन्होंने नारी निकेतन में रह रही 12वी कक्षा की परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण करने पर उसे मेडल, प्रशंसा पत्र व उपहार देकर अग्रिम शिक्षा हेतु प्रोत्साहित किया और वहां रह रही महिलाओं को भी आत्मनिर्भर बनने हेतु प्रयासरत रहने की बात कही। इस मौके पर नारी निकेतन का स्टाफ मौजूद था।