जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में गबन का मामला उजागर!

7 मार्च को भेजा गया है उपयोगिता प्रमाण-पत्र :

बताए गए 15 लाख 704 रुपये खर्च:

बौद्धिक परीक्षा में शामिल हुए एफआई व बीएलसी:

 

समस्तीपुर पूसा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, पूसा (डायट) में कई योजनाओं सेव संबंधित लाखों रुपए की अनियमितता का मामला प्रकाश में आया है। मामला स्टेट एडुकेशन एचीवमेंट सर्वे (एसईएएस) को लेकर सरकार से उपलब्ध राशि से जुड़ा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसईएएस के तहत जिले के स्कूलों में बीते नवम्बर माह में परीक्षा का आयोजन किया गया था।

जिसमें कक्षा 3, 6 एवं 9 के छात्रों ने हिस्सा लिया था। इस परीक्षा के तहत बच्चों की गणित व भाषा में बौद्धिक स्तर को मापना था। जिसके लिए डायट पूसा को जिला स्तरीय समन्वयक (डीएलसी) बनाया गया था।इस परीक्षा में तैनात एफआई (फील्ड इन्वेसीगेटर) एवं बीएलसी (ब्लॉक लेबल कोर्डिनेटर) को मानदेय व टीए का भुगतान करना था। इसके अलावा भी इससे जुड़े अन्य कार्यों में राशि खर्च करनी थी।

लेकिन डायट प्रशासन ने बगैर किसी राशि भुगतान के कथित रूप से बीते 7 मार्च 2024 को खर्च की उपयोगिता प्रमाण-पत्र विभाग को भेज दिया। इधर सूत्रों की मानें तो मामला चूकी 15 लाख रुपए से अधिक का था। इसको लेकर मामले की सुगबुगाहट तेज हो गई। कानों-कान मामला जब तूल पकड़ने लगा। तब प्रखंड स्तर से इसके लिए डिमांड की मांग की जाने लगी।

मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में मोहनपुर के बीईओ ने 20 मार्च को एवं हसनपुर के बीईओ ने 16 मार्च को एफआई एवं बीएलसी के मानदेय एवं टीए भुगतान के लिए प्रपत्र प्रेषित किया है। लोगों की मानें तो यह तो नमूना है। यदि गहन व ईमानदारी से जांच की गई। तो कई और मामले का खुलासा होगा।
डायट की प्राचार्य ने राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद्, पटना को प्रेषित उपयोगिता प्रमाण-पत्र में व्यय के बाद उपयोगिता प्रमाण-पत्र प्रेषित किया गया है।

इसमें बीएलसी ट्रेनिंग, एफआईएस टेज्निग ऑनरेरियम (एफआईएस) एवं मोनिटरिंग (बीएलसी) के लिए विभाग की ओर से कुल 15 लाख 76 हजार 800 रुपये विभाग की ओर से आवंटित की गई थी। जिसमें 15 लाख 704 रुपये खर्च दिखाई गई। जबकि 76 हजार 96 रुपये शेष बताये गये हैं। वहीं डीएलसी/एडीएलसी मोनिटरिंग, एमटीएस/एकाउंटेंट के मद के लिए 35 हजार 700 रुपये आवंटित थे। जिसमें 28800 खर्च बताते हुए शेष राशि के रूप में 6900 शामिल बताया गया है। प्राचार्या आकांक्षा ने आरोपों को गलत व निराधार बताते हुए कहा कि कुछ लोग मेरे विरुद्ध षडयंत्र कर रहे है। जो मेरे एवं षड्यंत्रकारी के हित के लिए ठीक नहीं है।

  • Related Posts

    देश में जहाँ जहाँ भी अंगिका भाषी हैं उन तक रामावतार राही की कविता आज भी बनी हुई हैं जीवंत : पारस कुंज

    द्वितीय पुण्य-स्मृति पर शब्दयात्रा ने किया ऑनलाइन भावांजलि…

    Continue reading
    अगर अपने मकान में रखे हैं किराएदार तो हो जाइए सावधान

    पश्चिम चंपारण/बेतिया। अगर आप अपने मकान में किराएदार…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    बड़वा गांव की हवेलियों में इतिहास की गूंज : ठाकुरों की गढ़ी से केसर तालाब तक

    • By TN15
    • May 23, 2025
    बड़वा गांव की हवेलियों में इतिहास की गूंज : ठाकुरों की गढ़ी से केसर तालाब तक

    जिला कार्यालय पर हुई अखिल भारतीय किसान सभा की बैठक 

    • By TN15
    • May 23, 2025
    जिला कार्यालय पर हुई अखिल भारतीय किसान सभा की बैठक 

    Purbo Diganta फाउंडेशन की समाज सेवा की दिशा में एक प्रतिबद्ध पहल

    • By TN15
    • May 23, 2025
    Purbo Diganta फाउंडेशन की समाज सेवा की दिशा में एक प्रतिबद्ध पहल

    क्या हैं कोरोना से बचने के करें उपाय !

    • By TN15
    • May 23, 2025
    क्या हैं कोरोना से बचने के करें उपाय !