रक्तदान महादान है, यह जीवन बचाने का सबसे पावन रूप : जगमोहन आनंद

0
10

करनाल, (विसु)। पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में शहीद हुए निर्दोष भारतीय हिंदू नागरिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु, तथा श्री हरि गौ सेवा संगठन द्वारा स्व. राजेश कुमार शर्मा की पुण्यतिथि के अवसर पर रेडक्रॉस सोसाइटी करनाल में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक जगमोहन आनंद ने सहभागिता कर न केवल शहीदों को नमन किया, बल्कि मानवता की सेवा में अपना छोटा-सा योगदान भी दिया। इस अवसर पर करनाल मेयर श्रीमती रेणुबाला गुप्ता, निशांत शर्मा, स. मनमीत बावा सहित कई अन्य उपस्थित रहे। विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि रक्तदान शिविर के माध्यम से एक संदेश भी दिया गया है। रक्तदान महादान है, यह जीवन बचाने का सबसे पावन रूप है। उन्होंने कहा कि शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम एकजुट होकर देश, समाज व मानवता की सेवा को अपना कर्तव्य समझें। उन्होंने देश के लिए बलिदान देने वाले वीरों को शत-शत नमन करते हुए उस भावना को वंदन किया जो सेवा के रूप में प्रकट होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here