
अनूप जोशी
रानीगंज: पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय ज्योति बसु के 111वें जन्मदिन के अवसर पर सोमवार को सीआईटीयू द्वारा रानीगंज बोरो दो अंतर्गत सीपीआईएम कार्यालय में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 50 लोगों ने रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर का उद्घाटन रानीगंज विधानसभा के पूर्व विधायक कॉमरेड रनु दत्ता ने ज्योति बसु की तस्वीर पर फूलों की माला पहनाकर और श्रद्धांजलि अर्पित कर किया। इसके पश्चात उपस्थित सभी सदस्यों ने भी ज्योति बसु की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किए।
इस रक्तदान शिविर में आसनसोल जिला अस्पताल की टीम भी मौजूद रही, जिन्होंने रक्तदाताओं का समुचित देखभाल किया और रक्त संग्रहण का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न किया।
शिविर के आयोजकों ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य समाज में रक्तदान के महत्व को बढ़ावा देना और लोगों को इसके लिए प्रेरित करना है। उन्होंने रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे आयोजन करने का संकल्प लिया। मौके पर हेमंत प्रभाकर, सुप्रियो राय, नारायण बाउरी, दिव्येंदु मुखर्जी, मागाराम बाउरी, मनोजीत बोस सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इस दौरान सुप्रियो दे ने बताया कि कामरेड ज्योति बसु के 111वें जन्मदिन के अवसर पर शिशु बगान गिरजापाड़ा और जीके नगर में भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जहां पर कार्यकर्ताओं सहित अन्य लोगों ने बढ़-चढ़ कर रक्तदान किया। उन्होंने कहा, “आज हमने पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कॉमरेड ज्योति बसु को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके आदर्शों पर चलने का प्रण लिया।