
मुजफ्फरपुर। बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जयंती पर भाजपा रामदयालुनगर मंडल के अध्यक्ष उत्पल रंजन के नेतृत्व में विभिन्न जगहों,जैसे- बहलखाना रोड, मिठनपुरा, स्वप्नलोक कॉलोनी, उन्नति शॉपी, बेला आदि जगहों पर हर्षोल्लास के मिठाई बांटकर जयंती मनाई गई। अध्यक्ष उत्पल रंजन ने कहा कि बाबा साहब के बताए पद चिन्हों पर चलने की जरूरत है न कि केवल उनका नाम लेकर अपनी तुच्छ राजनीति करने की।इस अवसर पर जिला मंत्री पुनम वर्मा, मंडल उपाध्यक्ष मंजू सिंह, कमलावती देवी, रोहित मिंटू,सुभाषचंद्र दास, महामंत्री आलोक आनंद, पंकज चौहान, मंत्री अनिल ओझा,सीमा श्रीवास्तव, रंजन कुमार,महिला मोर्चा अध्यक्ष संगिना कुशवाहा,किसान मोर्चा अध्यक्ष अजय चंद्रवंशी, मीडिया प्रभारी चंदन कुमार,जदयू की महिला जिलाध्यक्ष सोनी तिवारी,आईटी मीडिया प्रभारी सुभेन्दु सिन्हा,प्रियंका सिंह, नगीना देवी,पूर्व मंडल अध्यक्ष ताराशंकर प्रश्क़द और आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारी भारत भूषण आदि मंडल के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मोजूद थे।