महिला सशक्तिकरण पर बिहार पुलिस का ‘उड़ान’ कार्यक्रम

 नीतू चंद्रा ने किया जागरूक

पटना। दीपक कुमार तिवारी

बिहार पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को महिला सशक्तिकरण, सुरक्षा एवं सम्मान विषय पर संवादात्मक सत्र ‘उड़ान’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बिहार पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सैकड़ों महिला पुलिसकर्मियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम में बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विनय कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) पारसनाथ, अमित जैन, गृह विभाग की एडीजी/विशेष सचिव केएस अनुपम, विशेष शाखा की डीआईजी हरप्रीत कौर, पुलिस अधीक्षक आमिर जावेद सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि थीं बिहार की बेटी और बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू चंद्रा।

 

बच्चों की सही परवरिश से कम होगी अश्लीलता : डीजीपी विनय कुमार

मुख्य अतिथि डीजीपी विनय कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर बिहार सरकार लगातार ठोस कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2007-08 में साइकिल योजना लागू होने के बाद स्कूलों में लड़कियों की उपस्थिति में बड़ा सुधार देखा गया था।

डीजीपी ने समाज में बढ़ रही अश्लीलता पर चिंता जताते हुए कहा कि महिलाओं को ऐसे भोजपुरी अश्लील गीतों के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए, जो समाज को गलत दिशा में ले जाते हैं। उन्होंने कहा कि अश्लीलता के कारण ही कई सामाजिक बुराइयां जन्म ले रही हैं, जिन्हें रोकने के लिए समाज के सभी वर्गों को एकजुट होना होगा।

उन्होंने कहा कि बिहार में हर जिले में महिला थाना संचालित है, जिससे महिलाएं निडर होकर अपनी शिकायत दर्ज करा रही हैं। उन्होंने पुलिसकर्मियों से बच्चों पर विशेष ध्यान देने और सही परवरिश पर जोर देने का आह्वान किया।

वल्गर सॉन्ग पर बैन की अपील : नीतू चंद्रा

विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने महिला पुलिसकर्मियों को प्रेरित करते हुए कहा कि हर महिला अपनी पहचान खुद बनाएं। उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस को अपनी उपलब्धियों को सोशल मीडिया पर साझा करना चाहिए ताकि महिला सशक्तिकरण के प्रयासों को लोग जान सकें।

अश्लील भोजपुरी गानों पर नाराजगी जताते हुए नीतू चंद्रा ने कहा, “हमने अश्लील गानों पर पीआईएल (जनहित याचिका) दायर की है और डीजीपी ने इस पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश जारी किया है। अबसे हम न तो ऐसे गाने सुनेंगे, न देखने देंगे और न ही इनका प्रचार करेंगे।”

महिलाओं को बनना होगा आर्थिक रूप से स्वतंत्र : डीआईजी हरप्रीत कौर

विशेष शाखा की डीआईजी हरप्रीत कौर ने कहा कि महिलाओं का आत्मनिर्भर बनना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि यदि महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत होंगी, तो किसी के आगे झुकने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

उन्होंने माता-पिता से आग्रह किया कि वे अपनी बेटियों को स्वरक्षा के लिए तैयार करें और उन्हें गलत के खिलाफ आवाज उठाने की हिम्मत दें।

महिला सुरक्षा में बिहार बना अग्रणी राज्य:

अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) अमित जैन ने कहा कि बिहार में महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस का कार्य सराहनीय है। बिहार में पॉक्सो एक्ट के प्रभावी क्रियान्वयन में राज्य अव्वल है।

गृह विभाग की एडीजी/विशेष सचिव केएस अनुपम ने कहा कि बिहार सरकार महिला सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि अपराध पर रोकथाम के लिए सीसीटीवी कैमरे का विस्तार किया जा रहा है, जिससे महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल तैयार किया जा सके।

महिला पुलिसकर्मियों ने किए सवाल:

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित महिला पुलिसकर्मियों ने बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू चंद्रा से सवाल-जवाब किए। इस दौरान उन्होंने समाज में महिलाओं की भूमिका, पुलिस में महिलाओं के बढ़ते दायित्व और उनकी सुरक्षा से संबंधित विषयों पर चर्चा की।

कार्यक्रम के समापन पर पुलिस अधिकारियों और अतिथियों ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया।

  • Related Posts

    “शहरी बिहार के विकास को नई दिशा, मुख्यमंत्री ने की समीक्षा”

    ‘आपका शहर आपकी बात’ पटना। दीपक कुमार तिवारी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज 1, अण्णे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में नगर विकास एवं आवास विभाग के अंतर्गत संचालित ‘आपका शहर आपकी…

    “जमालाबाद में एईएस पर जागरूकता अभियान, नुक्कड़ नाटक के ज़रिए दिया संदेश”

    मुज़फ्फरपुर।संवाददाता। श्री कृष्ण चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य के दिशा-निर्देशन एवं पीएसएम विभागाध्यक्ष की देखरेख में MBBS 2023 बैच के छात्रों द्वारा गोद लिए गए गांव जमालाबाद में चमकी बुखार (AES)…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    “शहरी बिहार के विकास को नई दिशा, मुख्यमंत्री ने की समीक्षा”

    • By TN15
    • April 23, 2025
    • 0 views
    “शहरी बिहार के विकास को नई दिशा, मुख्यमंत्री ने की समीक्षा”

    “जमालाबाद में एईएस पर जागरूकता अभियान, नुक्कड़ नाटक के ज़रिए दिया संदेश”

    • By TN15
    • April 23, 2025
    • 0 views
    “जमालाबाद में एईएस पर जागरूकता अभियान, नुक्कड़ नाटक के ज़रिए दिया संदेश”

    परचून दुकानदार के बेटे ने यूपीएससी में हासिल की सफलता

    • By TN15
    • April 23, 2025
    • 0 views
    परचून दुकानदार के बेटे ने यूपीएससी में हासिल की सफलता

    पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में आतंकवादी विरोधी मोर्चा ने फूंका पाक का पुतला 

    • By TN15
    • April 23, 2025
    • 0 views
    पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में आतंकवादी विरोधी मोर्चा ने फूंका पाक का पुतला 

    भारतीय सोशलिस्ट मंच ने मुर्शिदाबाद हिंसा के विरोध में सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

    • By TN15
    • April 23, 2025
    • 0 views
    भारतीय सोशलिस्ट मंच ने मुर्शिदाबाद हिंसा के विरोध में सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

    समाजसेवी सह निगम पार्षद रोहित सिकारिया ने जॉय सॉफ़्टी कॉर्नर का फीता काट कर किया उद्घाटन

    • By TN15
    • April 23, 2025
    • 0 views
    समाजसेवी सह निगम पार्षद रोहित सिकारिया ने जॉय सॉफ़्टी कॉर्नर का फीता काट कर किया उद्घाटन