
करनाल, (विसु)। भारत विकास परिषद् कर्ण शाखा द्वारा स्थानीय डिबेंचर होटल में प्रथम पारिवारिक मिलन एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ सदस्यों द्वारा वंदे मातरम् के सामूहिक गायन से हुआ। इस मौके पर पहलगाम में उग्रवादियों द्वारा मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया और शाखा की एक सदस्या द्वारा लिखित कविता पाठ कर मृतकों को श्रद्दांजलि दी गई।
इस कार्यक्रम में शाखा के पुराने सदस्यों, जिन्होंने विभिन्न प्रकल्पों में सक्रिय सहभागिता निभाई थी, को सम्मानित किया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बीडी ओवरसीज के मालिक प्रवीण गर्ग उपस्थित रहे।
उन्होंने कहा कि कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले की जितनी भी निंदा की जाए, वह कम है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि पाकिस्तानी आतंकियों को उनके घर में घुसकर खत्म किया जाए।
भाविप के प्रांतीय अध्यक्ष कपिल गुप्ता ने कहा कि भारत जैसे महान देश में पर्यटकों को निशाना बनाना शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि इस हमले के जिम्मेदार आतंकियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। भारत के वीर जवान और नागरिक उनके नापाक इरादों का करारा जवाब देंगे। मुख्य अतिथियों ने अपने वक्तव्य में भारत विकास परिषद् द्वारा किए जा रहे समाजसेवी कार्यों की जमकर सराहना की और सभी सदस्यों को बधाई दी।
वार्षिक वित्तीय रिपोर्ट विजय कालरा जी द्वारा तथा शाखा के वर्षभर के कार्यों का विवरण नितिन गोयल एवं ज्योति चौधरी द्वारा साझा किया गया।
इस कार्यक्रम में सेवा कार्यों के अंतर्गत रब्बी पाठशाला एवं सरस्वती विद्या मंदिर के जरूरतमंद विद्यार्थियों को पुस्तकें प्रदान की गईं। इसके बाद कैरोके नाइट का आयोजन किया गया, जिसमें सदस्यों और उनके परिवारों ने गीत-संगीत की शानदार प्रस्तुतियाँ दीं। कार्यक्रम में सभी परिवारों ने बड़ी उमंग और उत्साह के साथ भाग लिया।
इस आयोजन के सफल संचालन में डॉ. संकेत सिन्हा, प्रणव जावा, कपिल अत्रेजा, राकेश वर्मा तथा संजय बिदानी प्रकल्प प्रमुख रहे।
समारोह का समापन प्रांतीय अध्यक्ष कपिल गुप्ता के प्रेरणादायक संबोधन एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ। कार्यक्रम का मंच संचालन प्रणव जावा ने प्रभावशाली ढंग से किया। सभी उपस्थित सदस्यों ने इस पारिवारिक मिलन का भरपूर आनन्द लिया और इस कार्यक्रम को यादगार एवं प्रेरणादायक बताया।
इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष पंकज गर्ग और वर्तमान अध्यक्ष ज्योति चौधरी उनके साथ भाविप के प्रांतीय अध्यक्ष कपिल गुप्ता तथा प्रांतीय सचिव अतुल गोयल की गरिमामयी उपस्थिति रही।