
-अनुरक्षकों ने ठप कर दी थी पेयजलापूर्ति
-क्षेत्र के लोगों में उतपन्न हो गयी थी परेशानी
मुजफ्फरपुर/बन्दरा। प्रखण्ड क्षेत्र के अनुरक्षकों द्वारा बन्द की गई नलजल योजना की जलापूर्ति चालू करा दी गयी है। बन्दरा बीडीओ आमना वसी ने बताया कि आवश्यक कार्यवाई का आश्वासन दिया गया है। जलापूर्ति बहाल करा दी गयी है।
वहीं नेतृव कर रही मुन्नी-बैंगरी पंचायत की अनुरक्षक रूपा कुमारी ने बताया कि आवश्यक कार्यवाई का आश्वासन देकर जलापूर्ति चालू कराई गई है।ज्ञात हो कि मानदेय भुगतान की मांग को लेकर प्रखण्ड क्षेत्र में अनुरक्षकों ने नलजल योजना की पेयजलआपूर्ति मंगलवार से बन्द कर दी थी।भीषण गर्मी में क्षेत्र के लोगों में पेयजल संकट से परेशानी उतपन्न हो गयी थी।