Firozabad News : क्लिनिक दिवस पर गर्भवतियों को जांच के बाद दिया गया उचित परामर्श

उच्च जोखिम वाली 29 गर्भवती चिन्हित

फिरोजाबाद। माह की प्रत्येक 24 तारीख को मनाए जाने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान क्लिनिक दिवस (पीएमएसएमए) में जनपद की स्वास्थ्य इकाइयों पर डॉक्टरों द्वारा 350 से अधिक गर्भवतियों की प्रसव पूर्व जांच की गईं और बेहतर स्वास्थ्य के लिए परामर्श दिया गया| जिसमें 29 से ज्यादा गर्भवती उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था (एचआरपी) को चिन्हित किया गया।

सीएमओ डॉ नरेंद्र सिंह ने बताया कि इस अवसर पर गर्भवतियों को व्यापक और गुणवत्ता युक्त प्रसव पूर्व देखभाल करना सुनिश्चित किया गया है। इस दिवस में गर्भवतियों को दूसरी तथा तीसरी तिमाही में विशेषज्ञों तथा एमबीबीएस डॉक्टर द्वारा परामर्श दिया गया|
नोडल अधिकारी डॉ अशोक कुमार ने बताया कि क्लिनिक दिवस पर चिन्हित हुई उच्च जोखिम वाली गर्भवतियों के स्वास्थ्य पर खास नजर रखी जाएगी। पीएमएसएमए में गर्भवती की प्रसव पूर्व हीमोग्लोबिन, शुगर, यूरिन, ब्लड प्रेशर, एचआईवी, वजन, सिफलिस एवं अन्य जांच की गयीं|
जिला परामर्शदाता प्रदीप कुमार ने कहा कि दिवस में गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व सभी जांचों के अलावा टिटनेस-डिप्थीरिया का टीका तथा आयरन, कैल्शियम एवं फोलिक एसिड दवाएं दी गयीं| एचआरपी की पहचान, प्रबंधन एवं सुरक्षित संस्थागत प्रसव के लिए प्रेरित किया गया।
जिला महिला अस्पताल की डॉ आस्था ने बताया कि महिला अस्पताल में 270 से अधिक गर्भवतियों को देखा गया जिसमें उच्च जोखिम वाली 24 गर्भवतियों को चिन्हित किया गया। संयुक्त जिला चिकित्सालय शिकोहाबाद में काउंसलर सविता ने बताया कि 75 गर्भवतियों को परामर्श दिया गया तथा 5 एचआरपी चिन्हित की गयीं।
जिला महिला अस्पताल में काउंसलर रेनू त्रिपाठी तथा कंचन ने बताया कि सभी गर्भवतियों की आवश्यक जांचें की गई हैं साथ ही उनको बिस्कुट तथा फलों का वितरण किया गया।

उधर जनपद में सुरक्षित प्रसव और माता-शिशु की सेहत सुरक्षा को लाभान्वित करने के उद्देश्य से चल रहे प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का विस्तार किया गया है। जहां पहले इसके तहत हर माह की 9 तारीख को सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर तथा 24 तारीख को प्रथम संदर्भन इकाइयों (एफआरयू) पर पीएमएसएमए दिवस मनाया जाता है। इसके अलावा अब माह की 1 और 16 तारीख को भी स्वास्थ्य केंद्रों पर सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाया जाने लगा है, जिसकी घोषणा 12 अप्रैल 2023 को की गई।

महिला जिला अस्पताल में जांच के लिए आई लाभार्थी लक्ष्मी ने बताया कि वह छह माह की गर्भवती है उनकी सभी जांचें की गई हैं तथा डॉक्टर ने हीमोग्लोबिन 5.4 होने पर पहले ब्लड चढ़ाया तथा आयरन सुक्रोज भी चढ़ाया है और दो दिन बाद आयरन सुक्रोज चढ़ाने के लिए कहा है। आज आवश्यक दवाई देकर संतुलित आहार खाने की सलाह दी है।
लाभार्थी रजनी जनपद निवासी ने बताया कि वह चार माह की गर्भवती है उनकी जांच के बाद गंभीर रूप से खून की कमी होने के कारण डॉक्टर ने खून चढ़ाने के लिए कहा है उसके बाद फिर से जांच करेंगे। आराम करने की सलाह दी है साथ ही आयरन तथा कैल्शियम की गोलियां दी है और पौष्टिक आहार खाने के लिए कहा है।

  • Related Posts

    मोटापे को निमंत्रण देती बदलती जीवनशैली

    अस्वास्थ्यकर खाने की आदतें, अत्यधिक प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थों, परिष्कृत शर्करा और चिकना फास्ट फूड का बढ़ता सेवन मोटापे की बढ़ती दरों का एक प्रमुख कारक है। भारतीय शहरों में फास्ट-फूड…

    Special on Vasectomy Fortnight : आज ही शुरुआत करें, पति-पत्नी मिलकर परिवार नियोजन की बात करें

    पूरी तरह सुरक्षित व आसान है पुरुष नसबंदी, परिवार पूरा होने पर जरूर अपनाएं  : मुकेश कुमार शर्मा शारीरिक बनावट के मुताबिक़ पुरुष नसबंदी बेहद सरल और पूरी तरह सुरक्षित है।…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    मेयर पद इस तरह से बीजेपी की झोली में डाल देना तो कायरता है केजरीवाल जी ?

    • By TN15
    • April 21, 2025
    • 6 views
    मेयर पद इस तरह से बीजेपी की झोली में डाल देना तो कायरता है केजरीवाल जी ?

    ताबूत की कीलें

    • By TN15
    • April 21, 2025
    • 8 views
    ताबूत की कीलें

    सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने प्रदेश अध्यक्ष की पुत्री के विवाह समारोह में शिरकत कर वर-वधु को दिया आशीर्वाद

    • By TN15
    • April 21, 2025
    • 7 views
    सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने प्रदेश अध्यक्ष की पुत्री के विवाह समारोह में शिरकत कर वर-वधु को दिया आशीर्वाद

    जीविका दीदी संवाद कार्यक्रम का आयोजन

    • By TN15
    • April 21, 2025
    • 9 views
    जीविका दीदी संवाद कार्यक्रम का आयोजन

    मैट्रिक में बेहतर अंक लाने वाले छात्रा को किया सम्मानित

    • By TN15
    • April 21, 2025
    • 7 views
    मैट्रिक में बेहतर अंक लाने वाले छात्रा को किया सम्मानित

    महिला संवाद कार्यक्रम से मिली नई उड़ान

    • By TN15
    • April 21, 2025
    • 8 views
    महिला संवाद कार्यक्रम से मिली नई उड़ान