पार्क की दुनिया का नजारा कुछ अलग सा

 

घूमने क्या जाने लगे प्रातः पार्क में
न जाने कितने लोग मिलने लगे
सभी अपनी अपनी धुन में मस्त

कोई सीधा कोई टेढ़ा….
अपने शरीर को मरोड़ रहा

शुरू में आंख मिलाना भी संभव ना था
जिनसे फिर धीरे-धीरे मिलने लगे हाथ

हाथ क्या मिले दिल भी मिलने लगे
कुछ तो फोन पर भी बतियाने लगे
फिर धीरे धीरे संवाद होने लगा

अधिकांश व्यक्तियों का आना तो
डॉक्टर की सलाह पर था

न जाने कितने लोग सुनाने लगे
अपनी अपनी व्यथा

सब धीरे-धीरे अपनी जोड़ी बनाने लगे
अपनी दिनचर्या बताने लगे

कोई योगा कर रहा तो कोई कसरत
कोई जिम पर ही अपना शौक पूरा कर रहा

कुछ नहीं तो मोबाइल पर व्यस्त रहने लगा
कोई गाना सुना रहा तो कोई गाना सुन रहा

दोनों ही अपनी मस्ती में मस्त रहने लगे

कहीं कोई बैडमिंटन खेल रहा तो कहीं कोई
कहीं पेड़ पर चढ़कर अपना शौक पूरा कर रहा

यहां तक कोई म्यूजिक की थाप नाच रहा

लगने लगी प्रातःकालीन अलग सी दुनिया
कोई नज़रें मिलाता तो कोई नजरे छुपाता

यहां तक कोई तो चाय पर बुलाता
या कोई मीठे नीम की पत्ती खिलाता

अलग सा ही नजारा इस दुनिया का

कुछ तो हेलो या राम राम
कर ही निकल जाते हैं

या अपने मित्र साथी की तलाश में
यूं भ्रमण कर के निकल जाते

कुछ कुछ नजारे तो ऐसे भी देखे
जिसका वर्णन करना उचित नहीं

कोई हसरत भरी निगाहों से देखता
तो कोई अजनबी बनकर निकल जाता

बाहर सुरक्षा का पूरा चौकस प्रबंध
अंदर मस्ती का पूरा आलम

कोई माली की चिंता करता
कोई माली को सुना कर निकल जाता

सबकी दुनिया देख कर
यह मस्त मौला
हर हाल में मस्त रहने लगा

राकेश जाखेटिया मस्तमौला

  • Related Posts

    वीर जवानों को नमन

    चली हवा संग तिरंगा, गूँजे रण का शोर, सरहद पर बैठे सपूत, आँखों में है जोर। धरती माँ का व्रत लिया, रखेंगे सम्मान, नमन तुम्हें हे वीर सपूतों, भारत की…

    “मुस्कान का दान”

    कभी किसी शाम की थकी हुई साँसों में, तुम्हारा एक हल्का सा “कैसे हो?” उतरता है — जैसे रेगिस्तान में कोई बूँद गिर जाए, जैसे सूनी आँखों में उम्मीद फिर…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    ओवैसी ने पाक को लगाई लताड़ तो चिढ़े पूर्व पाक उच्चायुक्त 

    • By TN15
    • April 29, 2025
    • 1 views
    ओवैसी ने पाक को लगाई लताड़ तो चिढ़े पूर्व पाक उच्चायुक्त 

    पाकिस्तान के रक्षा मंत्री आसिफ ख्वाजा का एक्स बैन, दे रहा था परमाणु बम की धमकी 

    • By TN15
    • April 29, 2025
    • 1 views
    पाकिस्तान के रक्षा मंत्री आसिफ ख्वाजा का एक्स बैन, दे रहा था परमाणु बम की धमकी 

    मुख्यमंत्री ने पथ निर्माण योजनाओं की समीक्षा की

    • By TN15
    • April 29, 2025
    • 2 views
    मुख्यमंत्री ने पथ निर्माण योजनाओं की समीक्षा की

    भाजपा करती है महिलाओं का पूर्ण सम्मान : प्रवीन लाठर

    • By TN15
    • April 29, 2025
    • 2 views
    भाजपा करती है महिलाओं का पूर्ण सम्मान :   प्रवीन लाठर

    आतंकवाद के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन केंद्र सरकार के साथ : राकेश टिकेत

    • By TN15
    • April 29, 2025
    • 2 views
    आतंकवाद के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन केंद्र सरकार के साथ : राकेश टिकेत

    भारत विकास परिषद् कर्ण शाखा द्वारा प्रथम पारिवारिक मिलन एवं सम्मान समारोह संपन्न

    • By TN15
    • April 29, 2025
    • 2 views
    भारत विकास परिषद् कर्ण शाखा द्वारा प्रथम पारिवारिक मिलन एवं सम्मान समारोह संपन्न