The News15

बिजनौर में अखिलेश यादव के प्रतिनिधि हैं जाकिर हुसैन : महबूब अली 

Spread the love

बिजनौर। रविवार को आयोजित सपा के संविधान मान स्तंभ स्थापित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  रहे पूर्व  कैबिनेट मंत्री महबूब अली के भाषणों को लेकर मुकदमा दर्ज होने की भले ही चर्चाएं हो लेकिन इस कार्यक्रम के आयोजन में एक बात और अहम है कि कार्यक्रम को शानदार तरीके से आयोजित करने वाले सपा जिला अध्यक्ष शेख मोहम्मद जाकिर हुसैन की पीठ थपथपा कर   पूर्व कैबिनेट मंत्री  महबूब अली कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा गए कि जाकिर हुसैन सिर्फ जिला अध्यक्ष ही नहीं बल्कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के प्रतिनिधि हैं क्योंकि जाकिर हुसैन किसी की सिफारिश से नहीं बल्कि  खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उन्हें पार्टी को मजबूत करने के लिए जिला अध्यक्ष बनाया है।

गत 29 सितम्बर को समाजवादी पार्टी द्वारा जनपद में आयोजित किए गए संविधान मान स्तंभ स्थापित कार्यक्रम को शानदार तरीके से आयोजित करने वाले समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष शेख मोहम्मद जाकिर हुसैन की तारीफ करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महबूब अली उनकी पीठ थपथपा कर और कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए  कह गए  कि जाकिर हुसैन न केवल जिला अध्यक्ष है बल्कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के प्रतिनिधि हैं। इस दौरान उन्होंने भरी सभा में कार्यकर्ताओं से कहा कि एकजुट रहे और यह समझे कि जनपद में जाकिर हुसैन जिला अध्यक्ष नहीं बल्कि खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रतिनिधि हैं। महबूब अली ने जाकिर हुसैन की तारीफ करते हुए  कहा कि जाकिर हुसैन मेरी या किसी और की सिफारिश से नहीं बल्कि खुद अपने दम पर जिला अध्यक्ष बने हैं और इन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने जिला अध्यक्ष के रूप में खुद चुना है । उन्होंने कहा है कि इस कार्यक्रम के आयोजन से साफ हो गया है कि   आदमी को परखने की समझ जितनी राष्ट्रीय अध्यक्ष  अखिलेश यादव में है उतनी किसी में नहीं है। महबूब अली ने कहा कि जाकिर हुसैन ने भी अपनी जिम्मेदारी को बखूबी  निभाया है और वह पार्टी को मजबूत कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी तादाद में कार्यक्रम में पहुंची भीड़ से साबित होता है कि ज़ाकिर  हुसैन युवा और ऊर्जावान सपा के सिपाही हैं जिनके नेतृत्व में समाजवादी पार्टी जनपद की आठों सीटे जीतकर इतिहास रचेगी।