The News15

YouTube Guidelines In Hindi : जानिए क्या है YouTube के नियम कानून

Spread the love

YouTube Guidelines In Hindi 

YouTube Guidelines In Hindi – Carry Minati, Bhuvan Bam, Technical Guruji आपने इन सभी YouTube के नाम सुन रखे होंगे, सभी और सभी YouTuber अपने बनाए गए अलग तरीके के कंटेंट लिए जाने जाते है इन YouTuber की कमाई भी करोड़ो में है। लेकिन इतने सारे YouTuber में आखिर कुछ ही क्यूं इतने बड़े मुकाम तक पहुंचते पाते हैं। क्योकि ये सभी YouTube के द्वारा बनाई गई गाइडलाइन के मुताबिक अपने कंटेंट को बनाते सवारते है।

चूँकि ये YouTuber, Youtube पर काम करते है वही से कमाई करते है तो उन्हें भी इन गाइड लाइन को Follow करना होता है और अगर आप भी अपना YouTube Channel खोलने का सोच रहें है चाहते है तो आपको भी पता होना चाहिए इन नियमों के बारे में तो चलिए हम सभी भी जान लेते है क्या है ये YouTube की Guideline (Youtube Community Guidelines In Hindi)

आखिर क्या है ये गाइडलाइन ?

चूकि YouTube विश्व की सबसे बड़ी Video Streaming website है जिसका उपयोग करोड़ो लोग करते है और करोड़ों लोग कंटेन्ट भी Create करने के लिए इस पर मौजूद है ऐसे में इन Creators की सुविधा और YouTube Platform की कंटेंट क्वालिटी बनाए रखने के लिए YouTube अपनी तरफ से कुछ नियम कानून बना कर रखता है जिन्हे ही (YouTube Guidelines In Hindi) कहते है चलिए  जानते हि क्या है ये गाइडलाइन।

YouTube में कुल 4 तरीके की Policy होती है –

  1. Copyright
  2. Community Guideline
  3. Legal removals
  4. Monetization Policy
Youtube Community Guidelines In Hindi, Youtube Guidelines In Hindi, Youtube Guidelines 2022 In Hindi
Youtube Guidelines In Hindi

1. Copyright Policy –

(a) Fair Use – Fair Use एक प्रकार का US का कानून है जिसमें अगर आप अपने वीडियो में Criticism, Educational, news reporting और Documentary जैसा बनाते है और किसी दूसरे चैनल के कंटेंट का प्रयोग करते है तो इसे Fair Use माना जाता है। अब आप सोच रहे होगे कि इसकी लिमिट 10 Sec या 30 Sec होगी या आपने ऐसा सुन रखा हो, लेकिन YouTube की तरफ से ऐसी कोई लिमिट प्रदान नहीं की गई है। कई परिस्थितियों में 10 Sec या इससे कम के प्रयोग में भी ऐसा Claim देखा गया है।

अगर कभी आपको Copyright claim or Strike आता है तब उस स्थिति में YouTube खुद तय करेगा कि क्या आपने किसी बात को समझाने के लिए कंटेंट प्रयोग में लाया या फिर गलत तरीके से कंटेंट का इस्तेमाल किया है।

(b) Making Claim – बड़ी म्यूजिक कंपनियां अपना CMS (content management system) का प्रयोग करती है जिससे उनके कंटेंट के लिए एक ID Generate की जाती है जो कि unique होती है। जब भी कोई दूसरा व्यक्ति इस कंटेंट का प्रयोग अपनी वीडियों में करता है ये Software, खुद से ही Strike या फिर Claim कर देता है। इस स्थिति में आपको वीडियो से मिला रेवेन्यू शेयर करना पड़ सकता हैं। कई बार किसी विशेष जगह पर प्रतिबंध और कई बार पूरी तरह से Block हो सकते हैं। Manual claim भी किये जा सकते हैं।

(c) Enforcing copyright – अगर आपने किसी दूसरे चैनल के कंटेंट का धड़ल्ले से प्रयोग कर रहै है और आपने अपनी तरफ से किसी प्रकार की मेहनत और वैल्यु नहीं बढ़ाई है तब इस प्रकार की स्थिति में आपको reuse content Copyright policy के तहत आपका कंटेंट ब्लॉक कर दिया जाएगा ।

अगर हमें 90 दिन के अंदर 3 बार Copyright Strike मिले तब आपका चैनल डिलीट किया जाता है। अगर आपको 3 दिन मे ही सभी स्ट्राइक मिल जाती है तो आपको 7 दिन का समय दिया जाएगा ताकि आप Content Owner से संपर्क कर सके और आप उससे Claim के बारे में बात करके हल निकाल सकें।
अगर उसके बाद भी निपटारा नहीं हो पाता तो YouTube अपनी गाइडलाइन (Youtube Community Guidelines In Hindi) के अनुसार दोनो पक्षो को कोर्ट का दरवाजा खटखटाने को कह सकते हैं।

जानिए कैसे काम करता है ये QR Code जिससे आप हर दिन चाय के पैसे चुकाते हैं –

2. Community Guideline –

ये गाइड लाइन खुद YouTube द्वारा बनाई गई है जिसे YouTube पर काम करने वाले सभी लोगों को Follow करना होगा। अगर आपने YouTube की किसी भी प्रकार से गाइडलाइन को हनन किया तो आपको वार्निंग मिल सकती है। यहां हम हिन्दी में आपको आसान भाषा में गाइडलाइन समझा रहे हैं (Youtube Community Guidelines In Hindi) अगर आपने दो बार गाइडलाइन के खिलाफ काम किया तो YouTube आपको 90 दिन का समय देता हैं। इसके अलावा उल्लंघन करने पर लाइव स्ट्रीम बंद कर देना, 14 दिनों के लिए वीडियो अपलोड करने पर रोक भी लगाए जा सकते हैं।

(a) Spam and deceptive practices

यहां क्लिक कर आप The News 15 के YouTube Channel पर जा सकते हैं।

(b) Sensitive content –

(C) Violent & Dangerous content –

(d) Regulated Goods –

(e) Misinformation –

Youtube Guidelines In Hindi

3. Legal removals – 

4. Monetization Policy –

हमने आपको YouTube की तरफ से दिए गए नियम कानून (Youtube Guidelines In Hindi)  को सरल और आसान भाषा में बताए उम्मीद है आपको ये सभी नियम समझ आए हो आप इनको ध्यान में रखकर किसी भी प्रकार के YouTube Channel पर काम कर सकते हैं।