The News15

रेलवे परीक्षा के पीड़ित अभ्यर्थियों की कानूनी सहायता के लिए यूथ फॉर स्वराज ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर 

Spread the love

छात्र हक की आवाज उठाने वाले युवा मंच के संयोजक राजेश सचान को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करना निंदनीय।

योगी जी बताएं कि क्या इस देश में बेरोजगार युवाओं की बात करना गुनाह है क्या?

“विश्व गुरु”  का सपना देखने वाला भारत आज खान सर जैसे शिक्षकों पर FIR दर्ज कर जेल भेज रहा है – क्या यही “नया भारत” हम बनाना चाहते है?

एनटीपीसी और ग्रुप डी के अभ्यर्थियों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज पर माफी मांगते हुए सभी FIR रद्द करे सरकार।

 

द न्यूज 15 
नई दिल्ली। यूथ फॉर स्वराज ने कहा ने रेलवे परीक्षा के पीड़ित अभ्यर्थियों की कानूनी सहायता के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। यूथ फॉर स्वराज ने कहा है कि एनटीपीसी और ग्रुप डी के परीक्षा परिणाम आने पर हजारों युवा अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। जिस पर यूपी सरकार और बिहार सरकार ने उनके कमरों में घुसकर बर्बरता पूर्ण तरीके से लाठीचार्ज किया जो कि बेहद ही निंदनीय है।
यूथ फॉर स्वराज का कहना है कि अब सरकार यहीं पर नहीं रुकी है ।  “विश्व गुरु” का सपना दिखा रही सरकारों ने शिक्षकों पर भी एफ आई आर दर्ज कर उनको भी जेल भेजना शुरू कर दिया है ।  हम सरकार से पूछना चाहते है कि इस “नए भारत” में शिक्षको की जगह सलाखों के पीछे हैं क्या?
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगातार बेरोजगारी के मुद्दों पर युवाओं की आवाज बुलंद करने वाले युवा मंच के संयोजक राजेश सचान को भी पुलिस ने यह कहकर गिरफ्तार कर लिया है कि वह युवाओं को भड़का रहें है। हम सरकार से पूछना चाहते हैं कि क्या बेरोजगार युवाओं के लिए  रोजगार की मांग करना तथा उन पर हुए अन्याय के खिलाफ आवाज उठाना, युवाओं को भड़काना होता है?
बिहार सरकार द्वारा खान सर, एस के झा, नवीन , अमरनाथ, गगन प्रताप, गोपाल वर्मा जैसे शिक्षक गण पर FIR दर्ज़ करना कितना उचित है? सरकार को तो ऐसे शिक्षको का शुक्रगुजार होना चाहिए जो समय समय पर भर्ती परीक्षाओं में हुई अनियमितताओं को उजागर कर चयन आयोग का ध्यान उस और खींचते हैं ।
हम सरकार से मांग करते है कि वह छात्रों, शिक्षको को सबक सीखने वाली मानसिकता से ऊपर उठकर तुरंत ही सभी FIR रद्द करें और गिरफ्तार छात्र , छात्राओं और शिक्षको को रिहा करें। यूथ फॉर स्वराज ने  पीड़ित अभ्यर्थियों को कानूनी मदद पहुंचाने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। अभ्यर्थी इस नंबर 9068748425 पर संपर्क कर सकते हैं।