तुगलकाबाद क़िला (Tughlakabad Quila) क्षेत्र में बसी झुग्गी बस्ती को हटाने के लिए एएसआई ने एक हज़ार घरों को नोटिस जारी किया है! पहले इन लोगों को 15 दिन का समय दिया गया था झुग्गियों को ख़ाली करने का लेकिन अब इसकी समय सीमा बढ़ा दी गई है और 3 महीनें की कर दी गई है! ASI के नोटिस जारी करने के बाद पूरे इलाक़े में हड़कंप मच गया है ! लोगो का कहना है की उन्होंने अपने जीवन की जमा पूँजी इसी घर में लगा दी है और अब वो भी इनसे छीनी जा रही है ! वो बुलडोज़र के नींचे आ जाएगी लेकिन अपना घर छोड़ कर कही नहीं जाएंगे! या तो सरकार उन्हें रहने के लिये कोई नया आवास दे था कोई समुचित व्यवस्था करे ! उनके बच्चों के भविष्य पर भी इसका असर पड़ रहा है !