Site icon

आध्यात्मिक और शारीरिक लाभ अर्जित कर सकते हैं योग से : तेजपाल सिंह

किरतपुर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर थाना किरतपुर में पुलिसकर्मियों द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया। थानाध्यक्ष तेज पाल ने कहा कि योग भारतीय प्राचीन पद्धति है, जिसका कोई भी व्यक्ति उपयोग कर आध्यात्मिक एंंव शारीरिक लाभ अर्जित कर सकता है।
शुक्रवार को दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर थाना प्रांगण में आयोजित योग शिविर में थानाध्यक्ष तेजपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों द्वारा योग किया गया। थानाध्यक्ष तेजपाल सिंह ने कहा कि आज के दौर में योग की आवश्यकता प्रासंगिक हो गई है। योग के द्वारा आम आदमी अपनी शारीरिक और मानसिक रोगों का निदान कर सकता है और अपनी अध्यात्मिक शक्ति को भी परवान चढ़ा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को निरोग रहने के लिये प्रतिदिन नियमित रूप से योग करना चाहिये।

Exit mobile version