तुम तोड़ो
तुम बांटो
तुम रोको
हम जोड़ेंगे
हम फिर खड़े होंगे
हम फिर चलेंगे
नारे भी लगेंगे
झंडे भी लहराएंगे
अपने अधिकारों के लिए
हम फिर आवाज़ उठायेंगे..
एक एक करके
हम फिर साथ आएंगे
चक्का भी जाम करेंगे
धरना भी करेंगे
हम अपनी आवाज़
फिर बुलंद करेंगे..
नारे भी लगेंगे
झंडे भी लहराएंगे
अपने अधिकारों के लिए
हम फिर आवाज़ उठायेंगे..
हम फिर आवाज़ उठायेंगे..
केएम भाई
आजमगढ़ मंदुरी किसान आंदोलन को समर्पित !!