The News15

अखिलेश के दांव पर योगी का दांव, पहली सूची में 50% से ज्यादा OBC-दलितों को टिकट 

अखिलेश के दांव पर योगी का दांव
Spread the love

चरण सिंह राजपूत 

द न्यूज़ 15
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश भाजपा में मची ओबीसी नेताओं की भगदड़ की काट भाजपा ने टिकट बंटवारे की पहली सूची में ही निकाल ली है। विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने  पहले और दूसरे फेज की जो 107 उम्मीदवारों की घोषणा की है उसमें 50 फीसद ओबीसी और दलितों को टिकट दिया गया है। पार्टी ने जहां 20 फीसद विधायकों के टिकट काटे हैं वहीं 10 सीटों पर महिला उम्मीदवारों पर विश्वास जताया है। अगड़ों की पार्टी मानी जाने वाली बीजेपी ने दलितों और पिछड़ों पर बड़ा दांव खेला है। यह रणनीति बीजेपी ने हाल ही में तीन मंत्रियों समेत कई ओबीसी विधायकों के पार्टी छोड़ने के बाद बनाई है। बीजेपी ने जिन उम्मीदवारों की घोषणा की है उनमें 57 उम्मीदवार पहले फेज में चुनाव लड़ेंगे तो 48 दूसरे फेज में। बीजेपी ने 44 सीटों पर ओबीसी उम्मीदवारों को उतारकर ‘स्वामी’ फैक्टर की काट निकालने की कोशिश की है। साथ ही 19 सीटों पर अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों को टिकट देकर दलितों की सहानुभूति बटोरने की कोशिश की है।
यह भी अपने आप में दिलचस्प है कि उत्तर प्रदेश के उम्मीदवारों की सूचि देश की राजधानी दिल्ली से जारी की गई है। भाजपा मुख्यालय से केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने प्रेस कॉन्फेंस कर उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की।  भाजपा ने तमाम अटकलों को गलत साबित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अयोध्या या मथुरा की बजाय उनके पुराने गढ़ गोरखपुर शहर से ही चुनाव मैदान में उतारा गया है। वहीं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सिराथू सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। भाजपा ने उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को आगरा (ग्रामीण) से उम्मीदवार बनाया है।