The News15

सारे माफिया को योगी ने जेल में बंद करा दिया…बोला बीजेपी समर्थक, SP नेता ने पूछा- तो जौनपुर का गुंडा क्रिकेट खेलते कैसे पाया जाता है?

बीजेपी समर्थक
Spread the love

सपा नेता के इन आरोपों पर टीवी कार्यक्रम में शामिल रहे भाजपा नेता ने कहा कि हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है। मुख़्तार अंसारी और अतीक अहमद जैसे लोगों जो गरीबों की जमीन हड़पकर गुंडागर्दी करते थे वो आज जेल से निकलना नहीं चाह रहे हैं।

द न्यूज 15 
लखनऊ । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सुरक्षा और कानून व्यवस्था का मुद्दा भी छाया हुआ है। जहां एक और भाजपा उत्तरप्रदेश में मजबूत कानून व्यवस्था होने का दावा कर रही है तो वहीं समाजवादी पार्टी सहित अधिकांश विपक्षी दल हाथरस और उन्नाव मामले को लेकर योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साध रही है। एक टीवी कार्यक्रम में जब भाजपा समर्थक ने कहा कि योगी ने सारे माफिया को जेल में बंद करा दिया तो सपा नेता ने पलटवार करते हुए कहा कि फिर जौनपुर का गुंडा क्रिकेट खेलते हुए कैसे पाया जाता है।
एक टीवी चैनल पर आयोजित कार्यक्रम में एक भाजपा समर्थक ने कहा कि योगी ने सारे माफिया और आतंकवादी पर नकेल कसकर जेल में बंद करा दिया। इसपर वहां मौजूद रहे सपा नेता ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर माफियाओं पर कार्रवाई की गई तो जौनपुर का सबसे बड़ा गुंडा धनंजय सिंह कैसे क्रिकेट खेलता हुआ दिखता है। इसपर भाजपा के लोग क्या कहेंगे।
सपा नेता के इन आरोपों पर टीवी कार्यक्रम में शामिल रहे भाजपा नेता ने कहा कि हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है। जिनके नाम पर दहशत कायम था वो मुख़्तार अंसारी और अतीक अहमद जैसे लोगों जो गरीबों की जमीन हड़पकर गुंडागर्दी करते थे वो आज जेल से निकलना नहीं चाह रहे हैं। यह योगी आदित्यनाथ जैसे अच्छे मुख्यमंत्री की देन है।
बता दें कि पिछले दिनों समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह का एक वीडियो ट्वीट किया था। जिसमें वो क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे थे। धनंजय सिंह को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने पिछले साल भगोड़ा घोषित किया था। जिसके बाद पुलिस ने उनके घर पर नोटिस भी चिपकाया था। कोर्ट ने सरेंडर करने का आदेश दिया था लेकिन वे अभी तक कोर्ट में पेश नहीं हुए। धनंजय सिंह एक हत्याकांड में आरोपी है।
गौरतलब है कि धनंजय सिंह ने 2002 और 2007 के चुनाव में निर्दलीय विधानसभा का चुनाव जीता। इसके बाद वे 2009 में लोकसभा का चुनाव भी जीते। इतना ही नहीं पिछले साल हुए पंचायत चुनाव में धनंजय सिंह की पत्नी जौनपुर जिला पंचायत सदस्य चुनी गईं।