योगी आदित्यनाथ के बड़े भाई मानेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि योगी आदित्यनाथ उनसे मिलने आये थे, हमारी आधा घंटे बातचीत भी हुई थी।
द न्यूज 15
देहरादून/लखनऊ। योगी आदित्यनाथ ने अपने दूसरे कार्यकाल के लिए सीएम पद की शपथ ली। इस मौके पर उत्तराखंड के गढ़वाल में उनके पैतृक गांव पचूर में खुशी का माहौल है। लोग जश्न मना रहे हैं। ज्ञात हो कि योगी आदित्यनाथ ने पांच साल पहले अपनी मां से मुलाकात की थी। तब से वह अपनी मां से नहीं मिले हैं। हालांकि उनकी मां उनके दोबारा सीएम बनने से काफी खुश हैं। वहीं एक टीवी न्यूज ने जब सीएम योगी की मां सावित्री देवी से बात की तो उन्होंने शपथ ग्रहण को लेकर अपनी खुशी जाहिर की। दरअसल उन्हें हिंदी नहीं आती है। सीएम योगी के गांव पचूर की बात करें तो सीएम योगी भाई यहां रहते हैं। योगी के बड़े भाई मानेंद्र सिंह बिष्ट और छोटे भाई महेंद्र सिंह बिष्ट हैं। जहां कुछ दिन पहले मानेंद्र सिंह अस्पताल में भर्ती थे तो वहीं अब वो योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण समारोह देखेने के लिए अपने गांव पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि मुझसे योगी आदित्यनाथ मिलने आये थे, हमारी आधा घंटे बातचीच भी हुई थी।
वहीं योगी के छोटे भाई ने बताया कि आज के दिन गांव में सब लोग खुश हैं। गांव में भजन कीर्तन का कार्यक्रम है। साथ में यहां पारंपरिक लोकगीत भी होंगे। महेंद्र सिंह ने बताया कि भाई और मां को सीएम योगी के शपथ लेने का इंतजार है।
वहीं सीएम योगी के परिवार की बात करें तो वो 4 भाई और उनकी तीन बहनें हैं। पिता का नाम आनंद सिंह बिष्ट है। योगी के सबसे बड़े भाई का नाम मानवेंद्र मोहन है। वह एक कॉलेज में काम करते हैं। मानवेंद्र के बाद योगी आदित्यनाथ हैं। वहीं उनके एक भाई शैलेंद्र मोहन सेना में सूबेदार हैं। उनकी तैनाती भारत-चीन बॉर्डर पर है। (साभार : जनसत्ता)