गरीबों को समर्पित रहेगी योगी सरकार, वित्‍त मंत्री ने दिया रेवन्‍यू का हिसाब 

द न्यूज 15 

लखनऊ। योगी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल में शुरू से ही गरीबों को लुभाने में लग गई है। पदभार संभालने के तुरंत बाद तीन महीने तक फ्री राशन बढ़ाने वाले योगी आदित्याथ ने गरीबों के हित में योजनाएं बनाने का रोडमैन बनाने के लिए कह दिया है। प्रदेश के वित्तमंत्री ने बाकायदा जनहित की योजनाओं के रोडमैप के बारे में बताया है। वित्‍त मंत्री सुरेश खन्‍ना का कहना है कि प्रदेश के संसाधनों पर पहला हक गरीबों का है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी सरकार अपने संकल्‍प पत्र के हर वादे को पूरा करेगी।  सुरेश सुरेश खन्ना ने यह बात गत वित्‍तीय वर्ष में उत्तर सरकार को मिले राजस्‍व का हिसाब-किताब सामने रखते हुए कही।

उन्‍होंने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में 1 लाख 47 हजार 843 करोड़ रुपये का राजस्व मिला है। यह 2020-21 के मुकाबले 25 हजार 226 करोड़ ज्यादा है। इसके पहले 2020-21 में 122226 करोड़ रुपए राजस्‍व मिला था। वित्‍त मंत्री ने बताया कि प्रदेश को जीएसटी के मद में 9649 करोड़ रुपए, वैट के मद में 4945.24 करोड़ रुपए और आबकारी के मद में 6260.79 करोड़ रुपए अधिक राजस्‍व मिला है। उन्‍होंने कहा कि सरकार ऐसा कुछ नहीं करेगी जिससे वित्‍तीय प्रबंधन पर नकारात्‍मक असर पड़े। वित्‍त मंत्री ने विपक्ष को टारगेट करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान कुछ राजनीतिक दलों ने बिना सोच-विचार के जिस तरह से वादे किए और एजेंडा दिया वे बड़ी चुनौती थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *