
इंद्री (सुनील शर्मा)
इंद्री के गांव मटकमाजरी में बाबा बू अली शाह कलंदर की दरगाह के पास कोर्ट के आदेश पर पंचायती जमीन पर बनाए मकान को प्रशासन ने ढहा दिया। बुधवार को प्रशासन की टीम पुलिसबल के साथ पहुंची। पहले मकान से सामान बाहर निकाला गया। इसके बाद पंचायत की जमीन में बनाए मकान व शेड को तोड़ दिया। प्रशासन ने पीला पंजा चलाकर पंचायती जमीन पर को कब्जा मुक्त करवाया। कार्रवाई से पहले परिवार के सदस्यों ने मकान नहीं तोडऩे की गुहार लगाई। कोर्ट के आदेशों का हवाला देकर पंचायती भूमि पर बने मकान को गिरा दिया गया। पंचायत अधिकारी बलकार सिंह ने बताया कि मटकमाजरी गांव की पंचायती भूमि पर अवैध रूप से बने मकान को गिराया गया है । अवैध कब्जे से संबंधित मामले में न्यायालय ने कब्जा खाली करवाने के आदेश पारित किए थे। जिसके उपरांत संबंधित परिवार को नोटिस भी जारी किया गया था। लेकिन उन्होंने पंचायती भूमि को खाली नहीं किया। जिसके बाद प्रशासन की सहायता से पंचायती भूमि को कब्जामुक्त करवाया गया है।
पंचायती जमीन में मकान बनाकर रह रहे परिवार ने बताया कि वो पिछले 25 से 30 वर्षो के इस जगह पर मकान बनाकर रह रहे हैं। हमारे परिवार को कोई नोटिस नहीं आया है। हम इस जमीन का हर महीने किराया देने के लिए तैयार हैं। लेकिन प्रशासन के अधिकारी हमारी बात नहीं सुन रहे।