पटना। बिहार में सोमवार से शुरू हुई तेज बारिश का सिलसिला मंगलवार सुबह तक जारी रहा। राज्य के अधिकतर जिलों में रातभर गरज-चमक के साथ मूसलाधार बारिश हुई। वहीं मौसम विभाग ने आज से बारिश में कमी आने और तापमान में वृद्धि की संभावना जताई है।
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, बीते 24 घंटे में पटना, गोपालगंज, सीवान, सारण, गया, मधुबनी, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, मुजफ्फरपुर समेत लगभग पूरे बिहार में झमाझम बारिश हुई। सोमवार को दिनभर चिलचिलाती गर्मी के बाद रात में मौसम ने अचानक करवट ली और कई जिलों में तेज आंधी, बिजली और बारिश ने दस्तक दी।
आज के लिए येलो अलर्ट:
मौसम विभाग ने पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज में येलो अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में 30–40 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। उत्तर बिहार के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, जबकि दक्षिण बिहार के जिलों में मौसम शुष्क रहेगा और तेज धूप के साथ गर्मी का असर बढ़ेगा।
तापमान में वृद्धि की चेतावनी:
मौसम विभाग ने अगले चार दिनों में दिन के तापमान में 4 से 6 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी का अनुमान लगाया है। ऐसे में लोगों को गर्मी से सतर्क रहने की सलाह दी गई है।