Xi Jinping to Step Down : क्या जिनपिंग छोड़ देंगे राष्ट्रपति पद? 

0
304
Xi Jinping to Step Down, Xi Jinping Communist, China President to Step Down
Spread the love

Xi Jinping to Step Down : खबर ने पुरी दुनिया भर में मचा दी सनसनी

Xi Jinping to Step Down कई दिनों से ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि शी जिनपिंग जल्दी ही चीन का राष्ट्रपति पद को छोड़ सकते हैं। जब ये खबर सोशल मीडिया पर छाई तो इस खबर ने पुरी दुनिया भर में सनसनी मचा दी है। कुछ लोग इस खबर को गलत बता रहें है तो कुछ लोग खुश हैं कि चीन में शी जिनपिंग के कुशासन से लोगों को छुटकारा मिलेगा। लेकिन जनाब वो चीन है जहां पर लोगों को टॉर्चर किए बिना वहां के राष्ट्रपति को सुकून कहां मिलने वाला है।

फिर चाहे राष्ट्रपति पद पर शी जिनपिंग हो या फिर कोई और, लेकिन अब खबर ये है कि चीन में शी जिनपिंग की कुर्सी को हिलाने के लिए चीन के लोगों ने अब अपना पूरा मन बना लिया है, जी हां, राष्ट्रपति शी जिनपिंग अब जितनी मर्जी लोगों की आवाज़ को दबा ले, जितना मर्जी अपना दबदबा बना लें…लेकिन वहां का माहौल देख अब ऐसा लगता है की चीन की जनता ने सरकार को सत्ता से बाहर जाने का रास्ता दिखाने का मन बना लिया है। 

Xi Jinping to Step Down, Xi Jinping Communist, China President to Step Down

Also Read : सरकार को जाना मान अब संगठन को बचाने में जुटे उद्धव ठाकरे !

आपको इन सब से पहले कुछ बातें बता देते हैं कि  China President to step Down तहत चीन के लोग शी जिनपिंग से बहुत गरमाए हुए हैं। वो चाहते है की जल्द से जल्द शी जिनपिंग राष्ट्रपति पद की कुर्सी को छोड़ें। तो सबसे पहला कारण ये बताया जा रहा है कि  आर्थिक मंदी से जूझ रहे चीन में कोविड महामारी के दौरान हालात को सही तरीके से संभालने में असफल रहे हैं। चीन में कोरोना संक्रमण काफी बढ़ने की वजह से चीन की आर्थिक राजधानी शंघाई में भी लॉकडाउन में किसी तरह ढील नहीं दी जा रही। शी-जिनपिंग ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए सख्त आदेश दिए थे। इसी बीच चीन ने कहा है कि महामारी की वजह से इकोनॉमी में भारी गिरावट आई है। इसकी वजह से सामाजिक विकास भी रुक गया है।

यहां क्लिक कर आप हमारे YouTube Channel पर जा सकते है

शंघाई और देश में सख्त लॉकडाउन की वजह से देश का आर्थिक विकास रुक गया है। पहली बार इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स की सप्लाई चेन काफी प्रभावित हो रही है। चीनी करेंसी में 4% की गिरावट आई है। चीनी करेंसी फरवरी 2020 के बाद अपने सबसे निचले लेवल पर पहुंच है। स्टॉक मार्किट भी लॉकडाउन और आर्थिक मंदी की वजह से गिर गया है।

तो अब इन दिनों चीन में अंदर ही अंदर चीन के लोग जमकर शी जिनपिंग सरकार के खिलाफ सड़को पर उतर आए है। लोग बौखलाए हुए है। शी जिनपिंग को राष्ट्रपति पद से उतारने के लिए China President to step Down आंदोलन हो रहा है। लोग अब चीन में लई सत्ता की मांग कर रहें है…लेकिन ये बात किसी भी चीनी मीडिया ने नहीं दिखाया और ना ही इस विषय पर बात हो रही है। 

China President to step Down : दरअसल, चीन में बहुत जल्द ही राष्ट्रपति पद के चुनाव होने वाले है और ऐसे में शी जिनपिंग लगातार सत्ता में बने रहना चाहते है। शी जिनपिंग 2 बार राष्ट्रपति पद पर वीराजमान हो चुके है तो ऐसे में वो अब तीसरी बार भी राष्ट्रपति की कुर्सी पर अपना दबदबा बनाना चाहते है, लेकिन इस बार के चुनाव में शी जिनपिंग के सामने राष्ट्रपति के सफर को तय करने में काफी सारी मुश्किलें है । ये चुनाव उनके लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। 

China President to step Down के लिए लोग सड़क पर उतर आए हैं। इन सब का कारण कोई और नहीं बल्कि खुद शी जिनपिंग ही है। जी हां,, जैसा की मैंने आपको बताया कि कोरोना महामारी के चलते शी जिनपिंग ने काफी सख्त कानून लागू कर दिए थे। लोग अपने घर में कैद हो गए थे, उनको घर से निकलने पर सख्त पाबंदी लगाई हुई थी, जिसके चलते लोग कई हफ्तों तक भूखे प्यासे अपने ङरों में पैक थे। और ऐसे मुसीबत के समय में चीनी सरकार की तरफ से किसी भी तरह के कोई इंतज़ाम नही किए थे। इन सब के अलावा भी कई सारी चीजें है जिसको लेकर जनता आगबबूला हुई पड़ी है। 

Xi Jinping to Step Down, Xi Jinping Communist, China President to Step Down

Xi jinping Communist : दरअसल शी चिनफिंग चीनी साम्यवादी पार्टी के एक पुराने नेता शी झोंगशुन के पुत्र हैं। साम्यवादी पार्टी के अपने आरंभिक दौर में उन्होंने फ़ूज्यान प्रान्त में काम किया। उसके बाद उन्हें पड़ोस के झेजियांग प्रान्त का पार्टी नेता नियुक्त किया गया। इसके उपरांत शंघाई में चेन लियांगयू के भ्रष्टाचार के आरोपों पर सेवा से निकाले जाने पर उन्हें उस महत्वपूर्व क्षेत्र का पार्टी प्रमुख बनाया गया। शी भ्रष्टाचार पर अपने कड़े रुख़ और राजनैतिक व आर्थिक व्यवस्था में सुधार लाने के लिए दो टूक बाते करने के लिए जाने जाते हैं। Xi jinping Communist को चीनी साम्यवादी पार्टी के नेतृत्व की पाँचवी पीढ़ी का प्रधान कहा जाता है।

एक रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि चीनी नागरिकों का कहना है की शी जिनपिंग ने चीन की अर्थवयवस्था को पीछे धकेल दिया है। कोरोना महामारी में गलत तरीके से रोकथाम करके चीन और वहां के लोगों की जिन्दगी को खराब कर दिया है। इसके साथ ही लोगों ने आगे कहा की, जिनपिंग ने शंघाई जैसे को अपनी मन मर्जी से बंद कर वहां की इकॉनमी को लष्ट कर दिया है, तो वही इन सब के बाद ANI की रिपोर्ट की माने तो चीन की एक बड़ी आबादी के लोगों ने जिनपिंग के खिलाफ एक कैंपेन की शुरूआत की है, इसके तहत मानवता के खिलाफ जिंनपिंग के अपराधों के बारें में वीडियो बनाकर साजा करने की अपील की गई है। 

लोग अपने दोस्तों और रिश्तोदारों को मौजूदा स्थिति के बारें में बताएं Xi Jinping to step down के तहत जिंनपिंग को सत्ता से हटाए। इसके साथ ही कानून और सैन्य कर्मियों के सहयोगी न बनने की अपील की गई है। इस अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने की अपील की गई है। इसके साथ ही अभियान चला रहे लोगों ने नागरिकों से भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के सबूत जमा करने की अपील की। अब सबसे खास बात ये है कि लोगों ने ये आंदोलन तब शुरू किया जब जब चीन में जिनपिंग की पकड़ कमजोर हुई है..और कोरोना वायरस, इकोनॉमी और निवेश के लेकर शी जिंनपिंग पर सवाल उठ रहे हैं।

  • स्नेहा जायसवाल 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here