Site icon

सिपाही पद पर नियुक्ति के लिए हुई लिखित परीक्षा, पकड़ा गया मुन्ना भाई

डीएम और एसपी ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण

मोतिहारी । केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) बिहार,पटना द्वारा आयोजित सिपाही के पद पर नियुक्ति के लिए लिखित प्रतियोगिता परीक्षा शहर के विभिन्न परीक्षा केंद्र पर संपन्न हुआ। वहीं इस दौरान एक और मुन्ना भाई दूसरे की जगह परीक्षा देते हुए पकड़ा गया। जबकि परीक्षा को कदाचार मुक्त संपन्न कराने को लेकर डीएम सौरभ जोरवाल एवं एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने एमजेके बालिका इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया और परीक्षा संचालन की जानकारी प्राप्त की । जानकारी के अनुसार इस परीक्षा केंद्र पर एक मुन्ना भाई को पकड़ा गया जो दूसरे की जगह पर बैठकर परीक्षा दे रहा था। पकड़ा गया व्यक्ति अपना नाम रॉबिन बताया है, जो पटना जिला के पंडारक का रहने वाला बताया जा रहा है। उसको पकड़ कर थाने ले जाया गया है, जहां प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। वह व्यक्ति अखिलेश कुमार की जगह पर परीक्षा में शामिल हुआ था।

Exit mobile version