Wrestlers Protest : बृजभूषण शरण सिंह को पद से हटाने के लिए अड़ी विनेश फौगाट

कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली ओलंपियन विनेश फौगाट उनको पद से हटाने पर अड़ी हैं। उनका कहना है कि कुश्ती महासंघ में उनके ही आदमी बैठे हंै। बृजभूषण सिंह को उन्होंने ललकारा है कि वे आपकी उनके सामने दो मिनट के लिए बैठ जाएं। उनकी आंखों आंखें डालकर बात करें। डरे हुए क्यों हैं ? मीडिया के सामने तो बात कर सकते हैं पर उनके सामने आकर बात नहीं कर सकते ? उन्होंने कहा है कि जब तक उन्हंे उनके पद से नहीं हटाया जाता तब तक वे लोग वहीं डटे रहेंगे। कुश्ती महासंघ के बारे में उन्होंने कहा कि जो पहलवान उनके साथ बैठे हैं वही महासंघ है।

उन्होंने अपनी जान को खतरा भी बताया। उन्होंने कहा है कि वे लोग बहुत पावरफुल लोग हंै। विनेश फौगाट ने यह भी कहा कि जिन कमरों में यौन शोषण होता है उनमें कैमरे नहीं लगे होते हैं।
दरअसल विनेश फौगाट ने बृजभूषण शरण सिंह के साथ ही कुश्ती कोच पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि फेडरेशन में महिला पहलवानों का यौन शोषण होता है। कोच तो यौन शोषण करते ही हैं खुद महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह भी महिला पहलवानों का यौन शोेषण करते हैं। उन्होंने कहा कि बृजभूषण सिंह उन पहलवानों का करियर बर्बाद करने में तुले हुए हैं। वे लोग देश की कुश्ती बचाने आये हैं।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *