The News15

Wrestlers Protest : बृजभूषण शरण सिंह ने गृहमंत्री को दी सफाई, कुश्ती संघ 3 बजे तक खेल मंत्रालय को देगा जवाब

Spread the love

दिल्ली जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना जारी है। गुरुवार देर रात साक्षी मलिक, बजरंद पुनिया, विनेश फोगाट, रवि दहिया समेत कई पहलवान केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के आवास पर उनसे मिले। खेल मंत्री के साथ देर तक चली इस मीटिंग के बाद भी कोई हल नहीं निकल सका। आज पहलवान एक बार फिर खेल मंत्री से बातचीत करेंगे। वहीं दूसरी ओर डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह शुक्रवार शाम को 4 बजे कांफ्रेंस करेंगे।

बृजभूषण शरण सिंह ने एक न्यूज चैनल को दिये इंटरव्यू में पहलवानों के आरोपों को सियासी साजिश बताया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा कांग्रेस के नेता दीपेंद्र हुड्डा के इशारे पर पहलवानों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। पहलवान उन्हें 15 दिन पहले तक कुश्ती का भगवान कहते थे लेकिन अचानक उन्हें उनमें खलनायक नजर आने लगा। बृजभूषण सिंह ने कहा कि वह 22 तारीख को अपनी कमेटी से मीटिंग के बाद कोई भी फैसला लेंगे।