The News15

दुनिया का सबसे ऊँचा दुर्गा माँ का मंदिर Begusarai में |Durga Mandir The News15

Spread the love

बेगूसराय जिले के बीहट गांव में देश ही नहीं बल्कि विश्व का सबसे बड़ा दुर्गा जी का मंदिर है यह मंदिर यहां के ग्रामीणों ने मिलकर बनवाया है इस मंदिर की खासियत यह है यह शक्ति पीठ के रूप में भी जानी जाती है जब हमने यहां किए मेन पुजारी से बात की तो उन्होंने कहा कि सरकार के तरफ से इस मंदिर में किसी तरह की कोई सहायता नहीं दी गई है तमाम खर्चे के यहां के ग्रामीण मिलकर ही उठाते हैं जानिए जब हमारी कि इस मंदिर में पहुंची तो इस मंदिर की क्या खासियत