बेगूसराय जिले के बीहट गांव में देश ही नहीं बल्कि विश्व का सबसे बड़ा दुर्गा जी का मंदिर है यह मंदिर यहां के ग्रामीणों ने मिलकर बनवाया है इस मंदिर की खासियत यह है यह शक्ति पीठ के रूप में भी जानी जाती है जब हमने यहां किए मेन पुजारी से बात की तो उन्होंने कहा कि सरकार के तरफ से इस मंदिर में किसी तरह की कोई सहायता नहीं दी गई है तमाम खर्चे के यहां के ग्रामीण मिलकर ही उठाते हैं जानिए जब हमारी कि इस मंदिर में पहुंची तो इस मंदिर की क्या खासियत
दुनिया का सबसे ऊँचा दुर्गा माँ का मंदिर Begusarai में |Durga Mandir The News15
![](https://www.thenews15.in/wp-content/uploads/2022/09/maxresdefault-134-1024x576.jpg)